09/09/2024

अयोध्या और राम मंदिर के उत्सव में डूबा कोटा – Ram Mandir News

देश का कोना कोना 22 जनवरी को जय श्री राम से गूंजायमान हुआ राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई सभी संतानियों में अनोखा ही उत्साह और ख़ुशी देखने को मिली जिस व्यक्ति से जो बन पाया उन्होंने वैसे सेवा की उस श्रृंखला में कोटा के लोगो ने भी अपने-अपने अंदाज़ में योगदान दिया मंदिरों घरो में दुकानो पर आरती की गई इसके बाद प्रसादी वितरण व्यवस्था भी  की गयी आम जन के लिए साथ ही हर तरफ़ कोटा शहर श्री राम के भजनों से गूंजायमान था |

 

दिवाली धनतेरस की तरह खरीदारी का गजब माहोल दिखा 21 और 22 जनवरी को कोटा की जनता ने कहा हम हर साल 2 बार दिवाली मनाएंगे क्योंकी रामलला 22 जनवरी को राम मंदिर में जो आये हैं , राम राज आ गया भारत का डंका विश्व में बज गया | आगे आपको बता दे शहर के ट्रांसपोर्ट नगर , नांता,  विज्ञान नगर , गोदावरी धाम, दादाबाड़ी , केशवपुरा, तलवंडी, महावीर नगर, कुन्हाड़ी, बोरखेड़ा, रायपुरा, सुभाष नगर, रंगबाड़ी, आरके पुरम, श्रीनाथ पुरम, अजय आहूजा नगर, डी सी एम रोड, आदि क्षेत्रों में लोगो ने सर्वप्रथम अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,  मंदिरो , घरो पर आरती की जगह जगह प्रति म्यूजिक सिस्टम लगाय गए पूरा कोटा श्रीराम एवम हनुमान जी के भजनों से गूंजायमान हो उठा शहर के विभिन्न मार्गो पर कलश यात्रा निकली साथ के साथ बहुत से भक्तों ने भगवान ध्वजों के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला कोई अनहोनी ना हो उसके लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क और तत्पर दिखा भारत के साथ-साथ पूरा कोटा भी भगवा रंग में रंगा दिखा.

 

इसके बाद मार्गो पर , व्यवसाय प्रतिष्ठानो, आवासीय फ्लैटों से प्रसाद वितरण किया गया  श्री राम लक्ष्मण सीता जी का बाल स्वरूप भी देखने को मिला , शाम होते होते  लाखो दीपो से प्रज्वलित होता दिखा कोटा शहर , शिक्षा नगरी में आए हुए स्टूडेंट्स ने भी  श्री राम के अयोध्या में विराजमान होन पर जोश और उत्साह के साथ जय श्री राम बोलते हुए और भजनों पर झूमते दिखें साथ ही रात्रि में जगह जगह पर भव्य आतिशबाजी भी देखने को मिली लोगो का कहना था कि देश ने जब आजादी हासिल की थी उस समय जो खुशी का अनुभव हुआ था आज बिल्कुल वैसा ही प्रतीत हो रहा है लोगो ने बार-बार पीएम नरेंद्र मोदी को और राम मंदिर के लिए जिन्हों शुरू से अभी तक अपना योगदान दिया

 

उनको कोटि कोटि प्रणाम कहा आज पूरा विश्व राममयी हो गया है जब भक्तों से पूछा गया की जिन्होनें प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकराया उनके लिए आप क्या संदेश देंगे सभी ने एक ही स्वर में बोला विनाश काले विपरीत बुद्धि और ऐसे लोगों ने श्री राम को स्वीकार नहीं किया जल्दी ही भारत की जनता उन्हें भी असवेकर कर देगी वह अपना पतन के खुद साक्षी होंगे और  बहुत हद तक हो भी चुका है और आगे भी रहेगा क्योंकि जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं राम भक्तों ने ये बोल कर संकेत दे दिए हैं|

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments