Vastu Tips for Business
वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो परिवार के कल्याण और सफलता को बढ़ावा देने के लिए किसी स्थान में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ता है। यदि आप भी वास्तु शास्त्र में और वास्तु के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं और उन्हें अपने व्यवसाय में लागू करना चाहते हैं, तो यहां कुछ सामान्य सुझाव दिए गए हैं।
कई बार कुछ दुकानें खाली पड़ी रहती हैं और कभी कभी कुछ दुकानों पर ग्राहक लगातार आते जाते ही रहते हैं। लेकिन सोचने वाली बात है कि ऐसा क्यों होता है ?
बड़ा व्यापार हो या छोटी दुकाने शुभ अशुभ दुकानदार का भाग्य, उसकी अच्छी बुरी ग्रह-दशा तथा दुकान की वास्तु व्यवस्था जिम्मेदार होती है। ज्योतिष के साथ साथ वास्तु भी बहुत ज़रूरी चीज़ है, जिससे दुकानदार और उसके व्यापार का भाग्य खुल सकता है।
आज कुछ ज़रूरी पॉइंट्स पढ़ के आप समझेंगे कि वास्तु के हिसाब से (Vastu Tips for Business) दुकान या व्यापार में क्या बदलाव करने हैं।
1 – व्यवसाय या दुकान का प्रवेश और स्थान:
वास्तु के अनुसार आपके व्यवसाय, ऑफिस का मुख्य द्वार उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, क्योंकि ये शुभ माने जाते हैं।
मैन एंट्रेंस यानि प्रवेश द्वार दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम की ओर रखने से बचें। ये व्यवसाय में नेगेटिव एनर्जी ला सकते हैं। READ MORE Home Vastu Dosh – पैसा रोकते हैं ये वास्तु दोष
2 – दुकान या कार्यालय का नक्शा :
स्थिरता और अच्छे व्यवसाय के लिए मालिक का केबिन या ऑफिस दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें। बेहतर उत्पादकता और पॉज़िटिव एनर्जी फ्लो के लिए कर्मचारियों के कार्यस्थल का मुख से उत्तर या पूर्व की ओर होना चाहिए।
3 –
वास्तु के हिसाब से ऑफिस और बिज़नेस में रंग :-
वास्तु में रंगो का बहुत महत्व है। रंग आपके बिज़नेस में लोगो और ग्राहकों के विचारो को बदल भी सकते हैं। दीवारों के लिए हल्के नीले, हरे या सफेद जैसे शांत और सुखदायक रंगों का उपयोग करें। गहरे और सॉलिड रंगों से बचें। लेकिन कई बार वास्तु एक्सपर्ट आपके ऑफिस या दुकान की ज़रूरत के हिसाब से भी रंग बदलते हैं।
4 -
बिज़नेस में पौधे और सजावट:
Business में पोसिटिविटी और वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए। इसके लिए दुकान, ऑफिस में खास कर से उत्तर-पूर्व और पूर्व कोनों में इनडोर पौधे लगाएं।
ऑफिस के अंदर कैक्टस और कांटेदार पौधों से बचें।
READ MORE Vastu Tips for Home – वास्तु की कौनसी गलतियां पड़ेंगी भारी
5 -
वास्तु में लाइटिंग का महत्व :
अपने बिज़नेस में या ऑफिस में में उचित प्रकाश व्यवस्था यानि अच्छी लाइटिंग ज़रूर करें। अगर दुकान या ऑफिस में नेचुरल लाइट आती है तो वो सबसे अच्छी मानी जाती है। इसलिए अधिकतम खिड़कियाँ रखें।
6 -
कई बार आपकी दुकान में प्रोडक्ट बहुत अच्छा होता है. लेकिन वो कबाड़ की तरह पड़ा रहता है। अगर दुकान में वो प्रोडक्ट न बिके तो किसी का काम नहीं, इसीलिए दुकान में जिस प्रोडक्ट की बिक्री करवाना चाहते हैं उसे हमेशा वायव्य कोण यानि north और western के बीच में (उत्तर एवं पश्चिम के मध्य की दिशा) में रखना चाहिए। वायव्य कोण में रखा गया प्रोडक्ट तेजी से बिक जाती हैं।
7 –
Vastu Tips for Business में ज़रूरी बात है कि दुकान, व्यापार या ऑफिस परिसर में हमेशा ताजे बिना कांटे वाले फूल रखना चाहिए ताकि पॉजिटिवएनर्जी से आपकी दुकान में व्यापार की वृद्धि होती रहे।
READ MORE Flop Films of Bollywood 2023 – जिसने डुबाएं 1000 करोड़ रुपये
8 –
कई बार बिज़नेस में सब कुछ अच्छा होने के बाद भी दुकानदार का दुकान में मन नहीं लगता, गल्ले में बरकत नहीं होती, रूपया पैसा बराबर आता रहता है परन्तु बचत नहीं होती अगर आपके बिज़नेस में भी ऐसा कुछ होता है तो आप नित्य श्री सूक्त का पाठ अथवा लक्ष्मी सहस्त्रनाम का पाठ कर सकते हैं। अगर इन मंत्रो का उच्चारण नहीं कर सकते हैं तो मोबाइल पर आप इन्हे प्ले कर सकते हैं । गल्ले में लाल कपड़ा बिछाकर श्री यंत्र, महालक्ष्मी तथा कुबेर यंत्र शुभ मुहूर्त में तीनों एक साथ स्थापित करना चाहिए। इसमें किसी एक्सपर्ट की सलाह ज़रूर लें।
9 –
कई बार दुकान ऑफिस या बिज़नेस में नेगेटिव एनर्जी आ जाती है। इसीलिए नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए रोज़ दुकान एवं बिज़नेस की सफाई करते वक्त पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पोछा लगाना चाहिए। यह नमक मिला पानी ‘नकारात्मक’ ऊर्जा को दुकान से दूर करने में सहायक होता है। इस सरल प्रयोग से घर, दुकान या प्रतिष्ठान के नकारात्मक प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
डिस्क्लेमर :-
ये वास्तु टिप्स वास्तु सिद्धांतों पर आधारित हैं और जेनेरिक है और उनकी प्रभावशीलता व्यक्तिगत मान्यताओं पर निर्भर करती है। अपने व्यावसायिक परिसर के विशिष्ट लेआउट और डिज़ाइन के आधार पर व्यक्तिगत सलाह के लिए किसी पेशेवर वास्तु विशेषज्ञ से परामर्श करना हमेशा एक अच्छा विचार है।