23/11/2024

महिला-पुरुष को 10 लाख तक बिजनेस लोन – क्या है PM Mudra Loan Yojana

pm mudra loan yojana

PM Mudra Loan Yojana – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) देश के छोटे उद्यमियों और घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना से छोटे कारोबारियों, रेहड़ी-पटरी वालों और छोटी दुकानों के मालिकों को काफी सहूलियत मिली है। खासकर महिला उद्यमियों के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है।

PM Mudra Loan Explained; Business Loan Amount Details, Interest Rates
PM Mudra Loan Explained; Business Loan Amount Details, Interest Rates

इस योजना के तहत किसी को भी 10 लाख तक का लोन मिल सकता है, जिससे वह सैलून, जिम, सिलाई की दुकान, या ई-रिक्शा, ऑटोरिक्शा चलाने का काम शुरू कर सकता है।

PM Mudra Loan Yojana की खास बातें:

  • मुद्रा योजना में तीन प्रकार के लोन मिलते हैं: शिशु, किशोर और तरुण।
    • शिशु योजना : 50,000 रुपये तक का लोन।
    • किशोर योजना : 50,000 से 5 लाख रुपये तक।
    • तरुण योजना : 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन।
  • इस योजना में लोन के लिए कोई सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होती और इसे 5 साल तक में चुकाया जा सकता है।
pm mudra loan yojana
pm mudra loan yojana

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान इस योजना के तहत 5,38,15,436 लोन मंजूर हुए, जिनकी कुल राशि 4,39,677.50 करोड़ रुपये है। इनमें से 4,31,429.91 करोड़ रुपये अब तक वितरित किए जा चुके हैं। PM Mudra Loan Yojana


READ MORE – बिना पैसो के एक UPI से 5 लोग पेमेंट कर सकेंगे – UPI Circle Feature क्या है


प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन ले सकता है?

  • मुद्रा योजना में लोन लेने के लिए आवेदक 18 साल या उससे बड़ी उम्र का होना चाहिए।
  • खुद का कोई छोटा कारोबार, स्टार्टअप, दुकान, या कोई घरेलू उद्योग होना चाहिए।
pm mudra loan yojana
pm mudra loan yojana

लोन किन बिजनेस के लिए मिल सकता है:

  • कमर्शियल वाहन जैसे ट्रैक्टर, ऑटोरिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा।
  • सर्विस सेक्टर में सैलून, जिम, सिलाई की दुकान, मेडिकल शॉप।
  • फूड और टेक्सटाइल में पापड़, अचार, मिठाई, आइसक्रीम, बिस्कुट बनाना।
  • कृषि से जुड़ी गतिविधियां जैसे मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन।

READ MORE क्या होते हैं साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण और बचाव – Silent Heart Attack


मुद्रा लोन के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • आइडेंटिटी कार्ड जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पता प्रमाण (बिजली बिल, वोटर आईडी)।
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
  • बीते 2 साल की बैलेंस शीट और इनकम टैक्स रिटर्न।
  • व्यवसाय करने की प्रोजेक्ट रिपोर्ट।
PM Mudra Loan Yojana
PM Mudra Loan Yojana

महिला उद्यमियों के लिए विशेष रूप से इस योजना में कई फायदे हैं। उनके लिए 10 लाख रुपये तक का लोन कम ब्याज दरों पर मिलता है, और प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम या शून्य होती है।

मुद्रा कार्ड: मुद्रा कार्ड एक डेबिट कार्ड है जो लोन लेने वालों को बिजनेस के लिए उपयोग करने के लिए दिया जाता है। इससे लोन की राशि को हिस्सों में निकाला जा सकता है।

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments