09/09/2024

Ayodhya के राम को समर्पित उदयपुर की शार्ट फिल्म “Ram aa rahe hain”

short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha

अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उदयपुर में रिलीज होगी ‘राम आ रहे है’ शॉर्ट फिल्म !

आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा का इंतज़ार पूरा देश कर रहा है। हर कोई इस खास दिन को अपने अंदाज में मना भी रहा है । देश के कौने कौने में इसकी तैयारियां कर ली गई है। 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में भव्य रूप से इसे त्यौहार के रूप में मनाया जाएगा। लेकिन इस भव्यता के बीच सुदूर गांव में रहने वाला एक मजदूर परिवार किस तरह अपने रामजी का स्वागत करेगा इसे ‘राम आ रहे’ फ़िल्म में दर्शया गया।

short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha

उदयपुर में दिग्गज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही शॉर्ट फिल्म राम आ रहे की शूटिंग पूरी कर ली है। फ़िल्म के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि यह फ़िल्म अभावों में रहने वाले मजदूर परिवार की कहानी है। जब भव्य रूप से देश मे आतिशबाजी की जाएगी, देशवासी पलक पावड़े बिछाकर राम का स्वागत करेंगे, दीवाली मनाएंगे और दीपक जलाएंगे तब दूर दराज गांव में रहने वाला एक ऐसा मजदूर परिवार जिसे दो वक्त की रोटी नसीब नहीं है, किस तरह अपने राम जी का स्वागत करता है वो इस फ़िल्म में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म 18 जनवरी को दिग्गज प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चेंनल पर रिलीज की जाएगी।


READ MORE Top 5 Motivational Movies – 3 नंबर की मूवी है सबसे खास


 

उदयपुर के कलाकारों ने किया है अभिनय 

वहीं डीओपी यश पण्डियार साहू ने बताया कि इस फ़िल्म में उदयपुर के वरिष्ठ कलाकार रमेश नागदा और पायल मेनारिया के साथ नन्ही कलाकार ख्याति द्विवेदी ने अभिनय किया है। इस फ़िल्म की कहानी बांसवाड़ा के हिमांशु भट्ट और गीत आभा मेहता ने लिखा है। फ़िल्म में एक मजदूर का रोल कर रहे रमेश नागदा ने बताया कि आज से पहले वे कई फिल्में कर चुके है लेकिन राम आ रहे है फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित है। क्योंकि जब पूरा देश भव्य रूप में रामजी का स्वागत कर रहा होगा तब एक मजदूर परिवार की झोंपडी में भी राम का स्वागत हो रहा होगा जो देखने लायक है।

short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
आर्टिस्ट ख्याति द्विवेदी और पायल मेनारिया
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
डायरेक्टर अभिषेक जोशी और कलाकार रमेश नागदा

आपको बता दें कि इससे पहले दिग्गज प्रोडक्शन्स द्वारा कई शार्ट फिल्म्स बनाई गई है जिनमे से ओटीटी पर रिलीज हो चुकी फ़िल्म साइकिल को 13 और आगामी फरवरी में रिलीज होने वाली मां की सौगन्ध को अब तक 14 इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है।

short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha
short film ram aa rahe hain shooting in udaipur khabar chauraha

About The Director 

डायरेक्टर अभिषेक जोशी पेशे से एक पत्रकार है लेकिन अपने क्षेत्र में सामाजिक सरोकार निभाते हुए वे सामाजिक सन्देश देती हुई फिल्में भी बनाते है। इससे पहले जोशी पिता पुत्र के रिश्ते पर आधारित शॉर्ट फिल्म साइकिल, कानून व्यवस्था पर आधारित हिफाज़त, महिलाओं की सुरक्षा पर आधारित सुरक्षा चक्र, मतदान जागरूकता पर आधारित म्हारो केणो वोट देणो और युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर आधारित शार्ट फ़िल्म मां की सौगन्ध बना चुके है। आपको बता दें कि साइकिल फ़िल्म ओटीटी हंगामा प्ले और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी जिसे 13 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिले थे। उसके बाद फ़िल्म मां की सौगंध को अब तक 14 अंतररास्ट्रीय अवार्ड मिल चुके है। जिसमें बेस्ट इंडियन शॉर्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट सांग जैसे अवार्ड्स शामिल है। माँ की सौगन्ध फ़िल्म को फरवरी में रिलीज किये जाने की संभावना है।


READ MORE Netflix’s Best 5 English Documentaries – ये नहीं देखा तो क्या देखा


 

अभिषेक बताते है कि उनकी लगभग सभी फ़िल्म में सोनी टीवी के एक्स फेक्टर फेम शाहनवाज़ खान ने ही म्यूजिक दिया है। वैसे तो शाहनवाज़ खान मूल उदयपुर के रहने वाले है लेकिन शो के चलते उनका ज्यादातर वक़्त दुबई में गुजरता है। ऐसे में शाहनवाज़ भी आपसी तालमेल से दुबई में बैठकर फ़िल्म के म्यूजिक का काम करते है। फ़िल्म साइकिल, हिफाज़त, सुरक्षा चक्र और मां की सौगन्ध की कहानी बांसवाड़ा के हिमांशु भट्ट ने लिखी है। हिमांशु भट्ट का कहना है कि इससे पहले वे शौक से कहानियां लिखा करते थे लेकिन दिग्गज प्रोडक्शन्स के साथ काम करने के बाद जो सफलता मिली है उससे उन्हें बायोग्राफी और भजन लिखने के ऑफर आने लगे है इससे वे काफी उत्साहित है।

अभिषेक जोशी ने कहा कि मां की सौगन्ध की रिलीज से पहले अयोध्या में होने वाली श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा से पहले उदयपुर के कलाकरो को लेकर बनाई शॉर्ट फिल्म राम आ रहे है भी लोगों को खूब पसंद आएगी क्योंकि यह फ़िल्म भावना प्रधान है। इस फ़िल्म में एक गीत और कुछ चौपाइयां है जिसे आभा मेहता ने लिखा है। फ़िल्म के डीओपी यश पण्डियार साहू है। इस फ़िल्म में उदयपुर कलाकारों ने ही अभिनय किया है। प्रोडक्शन की टीम के साथ सौम्या साहू ने मेकअप का कार्य किया है।

 

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments