09/09/2024

5 Big Boss Celebrities – जो दुनिया छोड़ चुके हैं

Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha

5 Big Boss Celebrities-

बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो जो हमेशा से कंट्रोवर्सी में रहा है. इस शो में आपको बड़े से लेकर छोटे छोटे मुद्दों पर लोग झगड़ते नज़र आते है, और हर दिन मेकर्स नया ट्विस्ट टास्क में जोड़कर इस शो की इंट्रेस्टिंग भी बनाते है.

लोगो का ये मानना है की जब लोगो के करियर पर जब ब्रेक लगता है तब वो अपनी ब्रांडिंग के लिए बिग बॉस में जाते है.
काफी हद तक ये बात सच भी है. ये शो वैसे तो एक गेम शो है लेकिन ये आपकी कदम कदम पर परीक्षा लेता है. यहाँ कभी दोस्ती दांव पर लगती है और कभी प्यार, ये शो ये भी सिखाता है आपको कम वक़्त में सही निर्णय कैसा लेना है. ये शो अपनी रियल पर्सनालिटी दिखने का शो है, लेकिन कुछ कंटेस्टेंट ऐसे भी आते है जो अपनी रियल पर्सनालिटी नहीं दिखाते है.
रियलिटी शो बिग बॉस को सलमान खान होस्ट करते है और वो एक वीकेंड का वॉर शूट करने के लिए करोड़ो की फीस लेते है।
हालांकि सलमान खान से पहले बिगबॉस को अमिताभ बच्चन , अरशद वारसी , और संजय दत्त भी होस्ट कर चुके है।
लेकिन सलमान खान जैसा बिग बॉस शो को होस्ट कोई नहीं कर पाया है. बहुत से लोग सलमान खान की वजह से भी शो को काफी पसंद करते है।
हाल ही में बिग बॉस 17 का सीजन खत्म हुआ जिसे स्टैंडप कॉमेडियन मुनौवर फारुखी ने जीता. ट्रॉफी को उनके हाथ में आ गयी लेकिन उनकी ज़िन्दगी में उथल पुथल मचाने के बाद. बिग बॉस ने शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए उसके प्राइवेट लाइफ के ऐसे राज़ दुनिया के सामने ले आये जिसने मुनावर फारुखी अपनी जीते जी तो किसी को नहीं बताते।
5 Big Boss Celebrities-बिग बॉस की आवाज़ को इसकी एक पहचान तो है और इसके अतरंगी कॉन्टैस्ट भी दर्शको को खूब पसंद आते है, और दर्शक उन्हें शो ख़त्म होने के बाद भी सोशल मीडिया पर फॉलो करते है।
बिगबॉस शो किसी भी लाइफ बना और बिगाड़ भी सकता है. वो सब आपके व्यक्तित्व और खेल पर निर्भर करता है.
बिग बॉस का क्रेज लोगो के बीच इतना बढ़ता चला गया की बिग बॉस के और भी संस्करण अलग अलग भाषा में शुरू होने लगे
जैसे बिगबॉस मराठी, बिगबॉस कन्नड़ , बिगबॉस मलयालम इन सभी बिग बॉस को इसके एरिया में काफी पसंद किया जा रहा है।
आज हम आपको बतायेगे की पांच ऐसे बिगबॉस कंटेस्टेंट के बारे में जो आज इस दुनिया में नहीं है.
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha

सिद्धार्थ शुक्ला  

ये वो नाम है जिसे पहचान की कोई जरूरत नहीं है सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस करने से पहले ही टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी एक्टिव थे उन्होंने कई बड़ी फिल्मे और टीवी सीरियल्स किये और लोगो के दिलों में अपनी जगह बनाई
उसके बाद वो बिगबॉस 13 में नज़र आये और आखिर ट्रॉफी भी आपने नाम की, शुरुआत से ही वो बिगबॉस 13 में आपने सही निर्णय , सच के साथ खड़े रहने और गलत के खिलाफ आवाज़ उठाने से नहीं चूकते थे . बिग बॉस 13 के इस सीजन में कई बार ऐसे मौके आये जहा पूरा घर सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ था लेकिन इस शेर सबका जमकर सामना किया.
————————————————————————————————————–
————————————————————————————————————–
इसके साथ कई कंटस्टेंट के अच्छे रिश्ते बने जैसे , सना गिल , पारस छाबरा, माइरा शर्मा , आरती सिंह , और आखिर में लगभग सभी इनके दोस्त बन गए थे . ये अग्रेसिव नेचर से साथ काफी मज़ाकिया भी थे।
बिग बॉस का सीजन 13 आज तक के बिग बॉस सीजन को टक्कर नहीं दे पाया है. लोग आज भी बिगबॉस 13 को सिद्धार्थ शुक्ल की वजह से याद करते है. सिद्धार्थ शुक्ल की One Liners जोक्स ने सोशल मीडिया पर उस वक़्त धूम मचा रखा था. आज भी उनके जैसा हाज़िर जवाब बिग बॉस के अंदर कोई नहीं दे सका।
सब कुछ सही चल रहा था, सिद्धार्थ शादी भी करने वाले थे पर अफ़सोस सिद्धार्थ ने 2 सितम्बर 2021 को अपने ओशिवारा के फ्लैट में अंतिम सांस ली। 40 वर्षीय सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. इस खबर से फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री गम में डूब गयी थी
आज भी बिग बॉस में कई कंटस्टेंट आते है सिद्धार्थ शुक्ला जैसा बनने की कोशिश करते  है लेकिन सिद्धार्थ जैसा कोई दूसरा नहीं आया और न ही शायद आएगा.
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha

 प्रत्युषा बनर्जी

बालिक वधू फेम अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी का साल 2016 में निधन हो गया था। बता दें कि एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। प्रत्युषा भी टेलीविजन के इस कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा रह चुकी हैं। कहते है आपने प्रेमी के चलते इन्होने अपनी जान दी थी .
इन्होने इंडियन टीवी इंडस्ट्री का सबसे पुराना शो बालिका वधु किया था जिसका हिस्सा सिद्धार्थ शुक्ला भी रह चुके थे.
———————————————————————–
———————————————————————–
इसका भी अचानक इस दुनिया से चले जाना और एक प्यार के लिए खुद को खत्म कर लेना काफी लोगो को आजीवन दर्द दे गया
इन्होने काफी कम उम्र में सबकुछ देख लिया , नाम फेम और मौत
जो काफी दुखद है.
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha

बाबा स्वामी ॐ

बिगबॉस 10 के अंदर सबसे कंट्रोवर्सिअल रहने और सलमान खान को घर के अंदर ग्रेटेस्ट हीरो कहने वाले और बाहर निकलते ही उन्ही सलमान खान को गाली देने वाले बाबा स्वामी ॐ भी बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुके है . और जब तक ये बिग बॉस में थे इन्होने खूब उत्पात मचाया. 5 Big Boss Celebrities
————————————————————————————————————-
————————————————————————————————————-
बिग बॉस के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम ने इस शो के जरिए लोगों का काफी मनोरंजन किया था। हालांकि, बिग बॉस के इतिहास के सबसे यादगार यह कंटेस्टेंट अब इस दुनिया में नहीं हैं। दरअसल, कई दिनों तक बीमार और फिर लकवे के कारण उनका निधन हो गया था।
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha

जेड गुडी

बिगबॉस के शो काफी लोग बाहर से भी हिस्सा लेने आते है लगभग हर सीजन में कोई न कोई विदेशी बिग बॉस में दिखाई देता है
अगला नाम है जेड गुडी का जो आज इस दुनिया में नहीं है.
हॉलीवुड रियलिटी शो बिग ब्रदर में नजर आ चुकी जेड गुडी ने भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था. जेड गुडी ने साल 2009 में कैंसर के चलते अंतिम सांस ली थी.
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha
Big Boss celebrities who left the world entertainment news khabar chauraha

जयश्री रमैय्या

अगला नाम है  जयश्री रमैय्या का जो आज इस दुनिया में नहीं है. बिग बॉस के कन्नड़ संस्करण का हिस्सा रह चुकीं जयश्री ने मौत को गले लगा लिया था, और खुदखुशी कर लिया था । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयश्री लम्बे समय से डिप्रेशन का शिकार थीं, जिसके बाद उनके संदेहास्पद मौत की खबर सामने आई थी।
दोस्तों डिप्रेशन आने वाला pendamic साबित हो सकता है. इसीलिए आपने आस पास रह रहे लोगो के बारे में पूछते रहिये क्युकी लोग अकेलेपन का शिकार होते है और जीने की उम्मीद छोड़ देते है.
आपको ये जानकारी कैसी लगी कमैंट्स में जरूर बताये.

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments