EaseMyTrip ने बंद की सभी फ्लाइट्स बुकिंग, लिखा- हम देश के साथ
#BycottMaldives- जब से भारत के प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi ने Lakshadweep की यात्रा की है, इंटरनेट पर एक बहस छिड़ गई है। उस बहस की आग में घी का काम किया है मालद्वीप के सरकार के 3 मंत्रियों ने। मालदीव में नवंबर में राष्ट्रपति मोहम्मद मौजूद के सत्ता में आने के बाद भारत से संबंध तरंग पूर्ण हो गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लक्षद्वीप यात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मालदीव ने अपने तीन मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है। हटाए गए मंत्रियों में युवा अधिकारिता मंत्रालय में उप मंत्री मरियम शिवाना, मालचा शरीफ और अब्दुल्ला मझूम मजीद हैं। इन तीनों ने पीएम Narendra Modi के Lakshadweep दौरे को लेकर एक्स (पहले ट्विटर) पर आलोचना करी थी और इसे पर्यटन केंद्र के तौर पर मालदीव का विकल्प बताने का कोशिश करी थी। इसके बाद भारत समेत मालदीव में भारी विरोध शुरू हो गया था वहां के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नासिर और विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद समेत कई नेताओं ने मंत्रियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग करी थी। भारत ने आधिकारिक रूप से इसे मालदीव के सामने उठाया था।
बायकाट मालदीव में Ease My Trip भी आया
इस बीच खबर आ रही है कि भारत में आम जनता के साथ साथ बड़े बड़े ऑनलाइन ट्रेवल बिज़नेस भी अब लक्षद्वीप की तरफ अपना बिज़नेस ले जा रहे हैं। एक ऑनलाइन ट्रेवल वेबसाइट Ease My Trip ने अपनी वेबसाइट से मालद्वीप की सभी फ्लाइट्स केंसल कर दी।
READ MORE – Lakshadweep Tourism – टूरिज्म का नया Destination पर Entry Banned
ये सब हुआ मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद। भारत में मालद्वीप के खिलाफ Online Boycott की शुरुआत हो चुकी है। इसी बॉयकॉट में साथ देते हुए ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है। पीएम Narendra Modi के लक्षद्वीप दौरे के बाद ही मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत को लेकर कड़वी बयानबाजी की गई थी।
निशांत पित्ती जो कि भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip के को-फाउंडर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स परबताया कि भारत के समर्थन में फ्लाइट्स बुकिंग सस्पेंड कर दिए है। उन्होंने लिखा, ‘अपने देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए EaseMyTrip ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट्स बुकिंग को सस्पेंड कर दिया है.’ EaseMyTrip ने लक्षद्वीप घूमने जाने के लिए भी ऑनलाइन अभियान की शुरुआत कर दी है।
सोशल मीडिया पर शुरू हो गया #BycottMaldives
मालदीव के तीन मंत्रियों के कड़वे बयान के बाद लोगों का गुस्सा मालदीव पर फूट पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने #BycottMaldives के साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर न सिर्फ लोग मालदीव की आलोचना कर रहे हैं, बल्कि उनका कहना है कि वे भविष्य में मालदीव की यात्रा नहीं करेंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रविवार को पूरे दिन #BycottMaldives ट्रेंड करता रहा है।
लक्षद्वीप के लिए शुरू किया स्पेशल ऑफर
Maldives की अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करने की बाद Ease My Trip ने कहा कि “EaseMyTrip पर हम लक्षद्वीप को बढ़ावा देने के लिए अनोखे स्पेशल ऑफर लेकर आएंगे, जहां हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दौरा किया है।” इस कंपनी की स्थापना निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी ने 2008 में की थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 4 जनवरी प्रशांत पिट्टी ने लिखा, ‘लक्षद्वीप का पानी और समुद्री तट मालदीव/सेशेल्स की तरह ही अच्छा है. EaseMyTrip का हेडक्वाटर दिल्ली में स्थित है।
मालदीव सरकार ने मंत्रियों के बयान से किया किनारा
उधर, भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi के खिलाफ बयानबाजी करने वाली मालदीव सरकार के तीन मंत्रियों का साथ मालदीव की सरकार ने ही छोड़ दिया है। मालदीव की सरकार ने मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद के बयानों से किनारा कर लिया है। इन तीनों मंत्रियों ने ही भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मालदीव ने कहा है कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है और वे सरकार के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. विपक्षी नेताओं ने मंत्रियों की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की थी जिसके बाद मालदीव सरकार ने यह बयान जारी किया।
READ MORE – lakshadweep टूरिज्म की वेबसाइट