क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरी टीम के साथ खेलेंगे?
IPL 2024 – Rohit Sharma, इतिहास में कप्तानी का सबसे बड़ा उलटफेर Mumbai Indians ने किया। रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा को उनकी कप्तानी जाने की भनक भी नहीं थी और कुछ रिपोर्ट्स बता रही है कि वर्ल्ड कप से पहले ही हार्दिक पंड्या से मुंबई इंडियंस की बातचीत हो रही थी। उधर माना जा रहा है कि कप्तान के रूप में 5 ट्रॉफियां मुंबई इंडियंस को जितवाने वाले रोहित शर्मा को कई टीमें अपनी तरफ करना चाहती है। 20 दिसंबर को ट्रेड विंडो खुलने के साथ ही रोहित के लिए मारामारी शुरू हो जाएगी।
क्या पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे रोहित ?
आईपीएल जहाँ क्रिकेट कम और कंट्रोवर्सी पर ज़्यादा बातें होती है, वहीँ IPL 2024 शुरू होने से पहले ही हार्दिक पंड्या ने तूफ़ान ला दिया। जब उनके ट्रेड की खबरें थी तब तक सभी कुछ नार्मल था, लेकिन जैसे ही उनके कप्तान बनने की बातें हुई इंटरनेट पर सुनामी आ गई। हार्दिक पंड्या की कप्तानी की बात तब बाहर आई जब खिलाड़ियों का ट्रेड बंद हो चूका था। लेकिन 19 दिसंबर को ऑक्शन के बाद 20 दिसंबर से ट्रेड फिर खुलेगा यानी कि IPL 2024 में सभी 10 टीमों के पास अपनी स्क्वाड को मज़बूत करने का एक और मौका है। ये ट्रेड 20 दिसंबर को खुलेगा और फरवरी 2024 को बंद होगा।
रोहित शर्मा Chennai Super Kings से खेल सकते हैं, इस बात की सिर्फ हवा ही है या ये सच है। इसका जवाब तो वक़्त देगा लेकिन ये अफवाह बनी थी, जब रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने के बाद CSK के इंस्टग्राम पेज ने रोहित शर्मा के लिए एक पोस्ट डाली थी और रोहित की पत्नी ने उस पर दिल बना के रिप्लाई किया था।
मुश्किल है रोहित का दूसरी टीम में खेलना
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले Mumbai Indians ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ में रिटेन किया था। नियम ये कहते है कि अगर किसी भी टीम को कोई खिलाडी ट्रेड करना है तो दूसरी टीम को उस खिलाडी का प्राइस पहली टीम को देना पड़ेगा। अब अगर कोई भी टीम रोहित शर्मा को अपनी टीम में जगह देना चाहती है तो उसके पर्स में 16 करोड़ रुपये होने चाहिए।
दूसरी तरफ कोई भी टीम इतने रुपये में अपनी बाकी बची टीम 1-2 खिलाडी भर के मज़बूती देगी ना कि 16 करोड़ एक ही खिलाडी पर खर्च कर देगी।
यहाँ ऐसी खबरें भी थी कि रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने पर कोई दिक्कत नहीं है। इसीलिए इन सभी बातो का सार ये निकलता है कि कम से कम इस साल तो रोहित शर्मा किसी दूसरी टीम के साथ दिखानी नहीं देंगे। बाकी भविष्य बताएगा।
क्या फ्यूचर को देखते हुए लिया फैसला
इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान साबित हुए हैं चाहे वो Mumbai Indians हो या इंडियन क्रिकेट टीम। पिछले वर्ल्ड कप में रोहित की बल्लेबाज़ी और कप्तानी से भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी। रोहित ने उस वर्ल्ड कप में अपना रोल बखूभी निभाया था। लेकिन सच बात ये भी है कि रोहित अब 36 के हो चुके हैं और हार्दिक पांड्या अभी ३० साल के है। मुंबई इंडियन्स के मैनेजमेंट ने ये फैसला भविष्य को देखते हुए लिया है।