09/09/2024

CM Yogi Adityanath ने किया Ravi Kishan की अंडरवियर पर कमेंट

cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear – राजनीती के मंच से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हक्के बक्के रह गए। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपूर से सांसद और  फिल्म एक्टर रवि किशन के लिए कहा कि अगर वो चड्डी में एक्टिंग करेंगे तो कैसा लगेगा। इसके बाद लोगो ने जम के ठहाके लगाए। पढ़िए पूरी खबर…
जैसे राजनीती के बड़े मंच पर मोदी और अमित शाह की जोड़ी है , कॉमेडी में सुदेश और कृष्णा की जोड़ी है वैसे ही उत्तर प्रदेश की राजनीती में रविकिशन और योगी आदित्यनाथ की जोड़ी है जो अक्सर कई अवसरों पर एक साथ मंच साझा करते हुए नज़र आते है
अभी कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ और गोरखपुर के संसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन एक ही मंच पर नज़र आये। जहाँ भरी सभा में योगी जी ने लोगो को सम्बोधित करते वक़्त रवि किशन के कपड़ो पर कुछ ऐसा कह दिया
जिसे सुनकर वहाँ मौजूद सभी लोगो की हँसी निकल गयी.
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah

अंडरवियर में रवि किशन एक्टिंग करें 

बात दरअसल ये है की अभी कुछ दिनों पहले ही गोरखपुर के नगर निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम योगी और संसद रवि किशन शामिल हुए और इस कार्यक्रम में सभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्य नाथ मजाकिया अंदाज़ में नज़र आये। सीएम योगी मंच पर बैठ गोरखपुर सांसद रवि किशन के खूब मज़े लेते दिखाई दिए ।
———————————————————————————————–
———————————————————————————————–
उन्होंने लोगो से पूछा की आप लोगो  ने रवि किशन की फिल्मे दिखी है के नहीं फिर वो बोले पैसे देकर या फ्री में।  उसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बोलै ” अच्छा बताओ अगर फिल्मो में रवि किशन अच्छा कपडा पहन कर एक्टिंग न करे फटा कपडा या अंडरवियर पहेनकर एक्टिंग करे तो कैसा लगेगा ? cm yogi comments on actor ravi kishan underwear
योगीआदित्यनाथ ने रवि किशन के कपड़ो को साफ सफाई से जोड़ते हुए ये मज़ाक किया साथ ही योगी आदित्यनाथ रवि किशन की तारीफ करते हुए भी दिखाई दिए
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah
————————————————————————————-

देखिये वीडियो 

https://www.facebook.com/nbnews.co.in/videos/924563282107221/?extid=CL-UNK-UNK-UNK-AN_GK0T-GK1C&mibextid=Nif5oz
————————————————————————————–

रवि किशन की खिंचाई 

ये पहली बार नहीं था की सीएम योगी आदित्यानाथ रवि किशन की टांग खिचाई की हो बल्कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ एक मोमोज़ वाले से पूछ चुके है की तुम्हारे यहाँ जब रवि किशन मोमोज़ खाने आये थे तो पैसे दिए थे के नहीं ? इसपर भी वजह मौजूद लोगो ने रवि किशन के खूब मज़े लिए और खूब ठहाके मारे.
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah
cm yogi comments on actor ravi kishan underwear khabar chaurah
दोनों की जोड़ी आज कल आसानी ने वायरल हो जाती है। उससे पहले आज 2 साल पहले भी रवि किशन के मज़ाकिया अंदाज़ ने योगी आदित्य नाथ को हँसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आज से 2 साल पहले गोरखपुर के एक उद्घाटन समारोह में रवि किशन लोगो को सम्बोधित करते हुए बोले की ये एक ऐसी भव्य जगह है की यहाँ अगर मृत्यु होगी तो सीधे स्वर्ग में जाओगे. अगर यहाँ जलाये जाओगे. कितना मज़ा आएगा जलने में , अत्याधुनिक है एक दम, और इलेक्ट्रिक वाला है तो फुकाई मा टाइम न लगी से शरीर अच्छे से जली। ये भाषण सुनते सुनते सारे लोग हंसने लगे और सीएम योगी की तो हँसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी।
तो ये कोई नयी बात नहीं थी , लेकिन इस बात से ये पता चलता है की दोनों नेता अपने काम के प्रति समर्पित होने के साथ साथ काफी मज़ाकिया भी है आप लोगो का इसपर क्या कहना है?

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments