09/09/2024

Dunki Movie Review Hindi – क्या शाहरुख़ और हिरानी की जोड़ी जमेगी

dunki movie review हिंदी

Dunki Movie Review -कैसी है फिल्म सुपरहिट या एवरेज 

 Dunki-Movie-Review
Dunki-Movie-Review

Dunki Movie Review लेके  आये हैं आपके लिए। साल 2023 बॉलीवुड और ख़ासकर किंग खान के लिए काफी लकी रहा है. उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस इस बार काफी धूम मचाई . ‘जवान’ और ‘पठान’ दोनों ही इस साल बड़े परदे पे आयीं और लोगों ने इन दोनों को ही जैम कर प्यार दिया . ये दोनों ही फिल्म्स दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमी करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ चुकी है .लेकिन साल ख़त्म होते होते भी शाहरुख़ खान ने अपने फंस को ऐसे खली हाथ जाने नहीं दिया . डंकी के साथ वो तीसरी बार बड़े परदे पे नज़र आयें और जनता का वर्डिक्ट भी इस फिल्म के लिए आ चूका है . सिनेमा हॉल्स में ये फिल्म रिलीज़ हो चुकी है और फ़र्स्ट वर्डिक्ट भी आ गया है .

dunki movie review हिंदी khabar chauraha
dunki movie review हिंदी khabar chauraha

‘एनिमल’ देखने और उससे इम्प्रेस हुए लोगों को भी अब कुछ ऐसा देखना था जो साउथ से इंस्पायर्ड न हो और जिसमें अपने बॉलीवुड की खुशबू आये .रोमांस ऐसा हो जो हमारे चेहरों पर मुस्कराहट लेकर आए. यही उम्मीद शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी की डंकी से ऑडियंस को हो रही थी और फिल्म का फिस्ट डे फर्स्ट शो देखने बके बाद ये कहना गलत नहीं होगा जो देखना चाह रहे थे हिरानी जी ने वही परोसा . यहाँ बॉलीवुड वाला, अपना वाला रोमांटिक शाहरुख है, जो अपनी बाहें फैलाता है और हमें हमें उनसे प्यार हो जाता है. ये हँसता भी है और रुलाता भी है.

ये भी पढ़ें – Google Search List 2023 – कियारा आडवाणी को किया सबसे ज़्यादा सर्च

“Dunki” की काहानी है क्या ?

डंकी कहानी है हार्डी (शाहरुख खान) की जो मन्नू (तापसी पन्नू) का एक फ़ोन आते ही अपने दोस्तों को इंडिया वापस लाने दुबई जाता है.इन दोस्तों को वो सालों पहले इंग्लैंड छोड़ आया था. ऑलमोस्ट 90% बॉलीवुड कहानियों की तरह यहाँ भी कहानी फ्लैशबैक में जाती है जिसमें जहां हार्डी उस महेंद्र को ढूंढ़ने पंजाब आ जाता है जिसने उसकी जान बचाई थी. वहां उसे महेंद्र तो नहीं मिलता लेकिन उसके परिवार से उसकी मुलाकात हो जाती है जो बड़ी बुरी हालत में वहां रह रहा है

dunki movie review हिंदी khabar chauraha
dunki movie review हिंदी khabar chauraha

मन्नू यांकी की तपसी उसी महेंद्र की बहन है. मन्नू भी अपने परिवार की  मदद करने के लिए बल्ली और बुग्गु के साथ इंग्लैंड जाना चाहती है. अब मन्नू का ये सपना हार्डी का जूनून बन जाता है. ये चारों दोस्त दुनकी के सहारे एक नए सफ़र की शुरुआत करते हैं. अब ये जानने के लिए की उनका ये सफ़र कैसा होगा, उसके लिए आपको थियेटर का रुख करना पड़ेगा, और डंकी देखनी पड़ेगी

ये भी पढ़ें – Top 5 unsold players list – IPL 2024 चौकाने वाले हैं नाम

“कैसा रहा डायरेक्शन और राइटिंग”

राजकुमार हिरानी ने संजू की रिलीज़ के बाद पूरे 5 सालों का इंतजार करवाया. पर मानना पड़ेगा की उन्होंने कमबैक एक शानदार कहानी के साथकिया है. राजू हिरानी के लिए ये मशहूर है की वो अपने फिल्मों में हर किरदार को पूरा पूरा न्याय देते. एक्साम्प्ल के तौर पर पीके के सरफराज युसूफ और जगत जननी को ही देख लीजिये. बिलकुल ऐसा ही उन्होंने डंकी में भी अपने हर किरदार के साथ किया है, बड़ी खूबसूरती के साथ उनको पेश किया है. मन्नू की जिद को देखें या फिर बल्लू की मासूमियत और फिर चाहे बुग्गु का पागलपन ही क्यूँ न हो,  हम सबसे कनेक्ट हो पाते हैं. इन साडी कॉमेडी और ड्रामा के बीच में कुछ ऐसे डायलॉग भी शामिल हैं जो सीधा आपके दिल को छु जायेंगे. अपनी कहानी के ज़रिये राजकुमार हिरानी हर दिन विदेश जाने का ख्वाब देखने वालों की दास्तां, और उनके सामने आने वाली परेशानियों की सच्चाई कहानी दिखाने में चुके. “grass is greener on the other side” ये आपको तब पता चल जाता है जब ये सारे इंग्लैंड पहुंचते हैं. “जब हमने इंग्लैंड के कंटेनर में जाने के बाद चैन की सांस ली, तब हमें पता चला की वहां सांस लेने के लिए तो जगह ही नहीं थी”ऐसे कुछ डायलॉग आपको भावुक करेंगे.

dunki movie review हिंदी khabar chauraha
dunki movie review हिंदी khabar chauraha

“DUNKI में एक्टिंग का रिपोर्ट कार्ड”

हमेशा की तरह शाहरुख खान इस फिल्म में भी लाजवाब नजर आए. हार्डी का बुढापा हो या, मन्नू से प्यार करने वाला जवान हार्डी या फिर वो हार्डी जिसे अपने देश या प्यार में से किसी एक को चुनना हो तो अपने देश को चुनने वाला हार्डी, शाहरुख़ का मैजिक आपको हर फ्रेम में दिखेगा. आप थिएटर से बाहर शायद एक ही शिकायत लेकर बाहर आएंगे और वो है शाहरुख़ के क्लीन शेवड लुक में इफेक्ट्स का इस्तेमाल करके एक बार फिर से दिखाना, क्यूंकि ये कोशिश जवांन में भी हुई थी, इट्स हाई टाइम की अब ये बंद हो जाना चाहिए.
वहीं, तापसी की बात करें तो शाहरुख संग स्क्रीन शेयर करने का जो ये उनको पहला मौका मिला है उसका पूरा फ़ायदा उठाया है. इस गोल्डन चांस को उन्होंने हाथों से जाने नहीं दिया.खुद को मिले इस गोल्डन चांस का खूब फायदा उठाया है. विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने भी बढ़िया काम किया है.

dunki movie review हिंदी khabar chauraha
dunki movie review हिंदी khabar chauraha

“म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी और टेक्निकल पार्ट”

डंकी का म्यूजिक अच्छा है. कहानी में फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर चार चांद लगा लगता है. पंजाब से लेकर पाकिस्तान, टर्की और इंग्लैंड तक का दर्शन आप इस एक फिल्म में कर लेंगे. सीके मुरलीधरन ने अपने कैमरा का बखूबी इस्तेमाल करते हुए कई बेहतरीन सीन शूट किए हैं. वैसे मुरलीधरन और हिरानी जी का पुराना साथ है, इन्होने पीके और 3 इडियट्स में भी राजकुमार हिरानी के साथ काम किया है इसिलए शायद डायरेक्टर का विज़न वो बखूबी समझ गए थे, और इसी वजह से उनका कम बेहद उम्दा है. उनके बेस्ट सीन्स में टर्की के रेगिस्तान, डंकी मार कर हार्डी एंड गैंग का लन्दन पहुंचना शामिल हैं.

Conclusion”

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी दरअसल ये सही मायनों में बताते हैं सिनेमा कैसा होना चाहिए. कुछ डायरेक्टर्स का मनन है की फिल्में मनोरंजन के लिए बनती हैं मैसेजके लिए नहीं, लेकिन अगर ये दोनों साथ मिलें तो इससे बढ़िया बात कोई और नहीं हो सकती. ये कहना गलत नहीं होगा की राजकुमार हिरानी जैसे डायरेक्टर्स की वजह से आज भी लोग बॉलीवुड बॉलीवुड से प्यार करते हैं.
कुल मिलाकर ये फिल्म सबको देखनी चाहिए, क्योंकि ये मन्नू, बुग्गुबल्ली,ये सब हमारे आस-पास ही रहते हैं और इन भटके हुओं को सही दिशा दिखाने के लिए इनकी लाइफ में एक हार्डी का होना जरुरी है.
तो आप भी जाइये और स्वस्थ्य मनोरंजन का लाभ उठाइए.

 

 

 

 

 

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments