09/09/2024

IPL 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी छीन ली, सही या गलत पूर्व क्रिकेटर्स ने बताया।

rohit sharma ipl

रोहित शर्मा को MI की कप्‍तानी से हटाना ठीक? गावस्‍कर, इरफान जैसे दिग्‍गजों की अलग-अलग राय

सोशल मीडिया पर इस वक़्त माहौल काफी गरम है, क्यूंकि IPL की फ्रैंचाइज़ मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कॅप्टेन्सी से हटा के हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया है।

लगभग 5 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स ने इंस्टाग्राम पर Mumbai Indians को अनफॉलो कर दिया है , लोग बाकायदा इसके स्क्रीन शॉर्ट्स भी शेयर कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स पहले 13.2 मिलियन थे, जब कि रोहित शर्मा से कप्तानी लेके हार्दिक पंड्या को कप्तानी देने के बाद से वो लगातार गिरते गए और 12.3  मिलियन रह गए।

mumbai indian instagram followers
mumbai indian instagram followers

ऐसे में कुछ पुराने खिलाड़ियों के बयान भी आये हैं। इनमे भारत के पूर्व ओपनर और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर भी शामिल है। सुनील गावस्कर ने जो बयान दिया है वो शायद रोहित शर्मा के फेन्स को पसंद ना आये, गावस्कर मुंबई टीम प्रबंधन के फैसले के साथ खड़े नजर आए. गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने काफी सोचने और विचार करने के बाद ही यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें – कियारा आडवाणी को किया सबसे ज़्यादा सर्च – Google ने दी 2023 पूरी लिस्ट

इतनी कप्तानी थका देती है 

rohit-sharma-from-ipl-team-mumbai-indians khabar chauraha
rohit-sharma-from-ipl-team-mumbai-indians khabar chauraha

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस ने जो भी निर्णय लिया है उसमे सही या गलत नहीं ढूँढना चाहिए, क्यूंकि कोई भी फ्रैंचाइज़ टीम के हित में ही फैसला लेगी। पिछले 2 सालो ने रोहित शर्मा का योगदान मुंबई इंडियंस के लिए बैट से उतना नहीं था। गावस्कर ने ये भी याद दिलाया कि पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ा स्कोर करते थे लेकिन अब वो mumbai इंडियंस के लिए 9वे या 10वे नंबर पर रहे हैं। और तो और पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा में उत्साह और जोश की कमी भी देख रहे हैं। ऐसा इसीलिए भी हो सकता है कि वे लगातार क्रिकेट खेलने से कुछ थक गए थे. भारतीय टीम और फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी करते हुए वे कुछ थके नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें – IPL 2024 में इन खिलाडियों का क्या है बेस प्राइस, 5 नंबर पर है खास खिलाडी

इरफ़ान पठान की राय

rohit-sharma-from-ipl-team-mumbai-indians khabar chauraha
rohit-sharma-from-ipl-team-mumbai-indians khabar chauraha

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आल राउंडर इरफ़ान पठान की राय थोड़ी अलग थी। इरफ़ान ने कहा कि जो धोनी ने chennai superkings के लिए किया है, वही काम रोहित शर्मा ने mumbai indians के लिए किया है। Rohit Sharma कप्तान के तौर वह एक असाधारण कप्तान रहे हैं और मैं कहूंगा कि वह बॉलर्स के कप्तान हैं। पठान ने आगे कहा कि हाँ इसमें कोई शक नहीं कि पिछले कुछ समय से रोहित अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और जहाँ तक हार्दिक पंड्या की बात है तो Mumbai Indians में पहले से ही सूरज कुमार यादव और बुमराह जैसे बड़े खिलाडी खेल रहे है, जो कप्तानी के दावेदार भी थे, उन दोनों खिलाड़ियों को मैनेज करना हार्दिक के लिए आसान नहीं होगा।

संजय मांजरेकर ने क्या कहा 

rohit-sharma-from-ipl-team-mumbai-indians khabar chauraha
rohit-sharma-from-ipl-team-mumbai-indians khabar chauraha

संजय मांजरेकर ने कहा कि हमे इमोशनल हो के नहीं सोचना चाहिए। मेरी नज़र में हार्दिक पंड्या को कप्तानी देना एक अच्छा कदम होगा। हार्दिक पंड्या कप्तानी में अपना लोहा मनवा चुके है, और गुजरात की कप्तानी करते हुए लगतार वो गुजरात को दो बार फाइनल में ले जा चुके हैं जिसमे से एक बार गुजरात जीते भी थी।  रोहित शर्मा लंबे समय से टीम में हैं,ऐसे में हार्दिक पंड्या का होना क्रिकेट के लिए बहुत मायने रखता है.

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments