09/09/2024

कांतारा 2 एक्टिंग के लिए खुद ऋषभ शेट्टी ने बुलावा भेजा है – ऑडिशंस शुरू

rishab-shetty-kantara-khabar chauraha

कांतारा 2 में एक्टिंग करनी हो तो बुलावा आ चूका है, खुद एक्टर ने शेयर की पोस्ट 

कौन ऐसा होगा जिसको फिल्मे देखना पसंद हो और kantara का नाम न सुना हो. डायरेक्टर एक्टर ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने एकाएक फिल्म पंसद करने वाले दर्शको में अपनी गहरी पैठ बना ली थी।

kanata movie khabar chauraha
kanata movie khabar chauraha

फिल्म का म्यूजिक, कहानी, एक्टर्स की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया था. Homble films जो कि kantara फिल्म के प्रोडूसर्स थे, उन्होंने हाथो हाथ कांतारा के दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी थी। उसके बाद से ही Kantara 2 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया था.

ऑडिशन शुरू 

हाल ही में पता चला कि फिल्म में काम करने के लिए नए कलाकारों का ऑडिशन लिया जा रहा है। कांतारा के मेकर्स ने दो कैटेगरी लोगो को ऑडिशन के लिए बुलाया है।  मेल आर्टिस्ट जो 30 से 60 साल के बीच है और फीमेल आर्टिस्ट जो 18 से 60 के बीच की उम्र की है।

शुरू में जब कांतारा तेलुगू में रिलीज हुई थी, उस समय एक्टर चिरंजीवी की गॉडफादर भी आई थी और इसने दिवाली पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों के कलेक्शन पर बड़ा असर डाला था. नार्थ इंडिया की हिंदी बोलने वाली ऑडिएंस के लिए अंजान एक्टर ऋषभ शेट्टी की कंतारा फिल्म उस समय हर उद्योग में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. कांतारा द लीजेंड कर्नाटक में वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें भगवान विष्णु के वराह अवतार की झलक देखने को मिलती है.

rishab-shetty-kantara-khabar chauraha
rishab-shetty-kantara-khabar chauraha

लॉक डाउन में लिखी थी कांतारा 

कांतारा 1 के एक्टर डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी बताते हैं कि फिल्म की कहानी उन्होंने लॉक डाउन में लिखी थी। फिल्म में  कर्नाटक की लोक कला भूत कोलम की परंपरा को फिल्माया है. इस फिल्म की शूटिंग ऋषभ शेट्टी के होमटाउन में हुई है. ‘कांतारा’ का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागांदुर ने किया है, जिन्होंने केजीफ जैसी हिट फिल्म बनाई है.

पहले फिल्म का सिर्फ कन्नड़ वर्जन रिलीज़ किया गया था, धीरे धीरे लोगो में कांतारा की बातें होने लगी और सुपरहिट होने के बाद इसे हिंदी के साथ दूसरी भाषाओ में डब किया गया।

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments