09/09/2024

6 Mistakes in Mutual Fund Investment – आप भी यही गलती करते हैं।

Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha

6 Mistakes in Mutual Fund Investment 

जिस समय आपने Mutual Funds में इन्वेस्ट करने का प्लान बना लिया वही सही समय है इन्वेस्टमेंट शुरू करना का। यकीन मानिये आपने सबसे सही इन्वेस्ट करने का तरीका ढूंढ निकाला है। आपने एक ऐसा इन्वेस्टमेंट का तरीका ढूंढ निकाला है जिससे आपकी और आपकी फॅमिली की लॉन्ग टर्म फाइनेंसियल फायदे हो सकते हैं। लेकिन कई लोग Mutual Funds में इन्वेस्ट करके भी कुछ गलतियां कर देते हैं। इस आर्टिकल में आप वही पढ़ने वाले हैं – 

 Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
  1. बिना किसी Goal के म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करना

हमेशा इन्वेस्ट करने से पहले आपका इन्वेस्टमेंट को लेकर क्या अचीव करना चाहते हैं वो लक्ष्य होना चाहिए। आपका goal नयी कार लेना हो सकता है, आपका goal बच्चो की हायर एजुकेशन हो सकता है। Mutual Funds में इन्वेस्टमेंट को लेकर आपका Goal नया अपार्टमेंट या टैक्स बचाना भी हो सकता है। वो डिसाइड करके ही आप इन्वेस्ट करें। 

 Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
  1. Risk देखे बिना फंड्स चुनना 

Mistakes in Mutual Fund Investment – ऐसा नहीं है कि म्यूच्यूअल फंड्स में रिस्क नहीं है। इसीलिए म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट ऐसे करना चाहिए कि आपकी रिस्क केपेसिटी भी बानी रही। जो ज़्यादा से ज़्यादा रिटर्न चाहता है और जो जोखिम उठाने को तैयार हो वो Equity Mutual Fund का ऑप्शन चुन सकता है।   

 Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha

3 . बिना रिसर्च किये म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट 

अब चाहे Share Market में इन्वेस्ट करना हो या म्यूच्यूअल फंड्स में रिसर्च बहुत ज़रूरी है। चाहे आपके लिए कोई आपका एडवाइज़र इन्वेस्ट करता हो, लेकिन कहाँ कहाँ इन्वेस्ट किया गया है ये जानकारी आपको होनी चाहिए। आज के ज़माने में जहाँ इंटरनेट है, वहां रिसर्च और आसान हो जाती हैं। 


READ MORE 40 तक रिटायर होना है ? क्या है F.I.R.E. Financial Independent Retire Early


रिसर्च में म्यूच्यूअल फंड्स के सभी आस्पेक्ट की रिसर्च हो तो बेहतर होगा। जैसे एक्सपेंस रेशो, एसेट साइज़ हिस्टोरिकल रिटर्न्स और म्यूच्यूअल फंड्स पर टेक्स। 

 Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
  1. Investment में दुसरो की नक़ल करना 

किसी की नक़ल करके इंवेस्टमेंट्स के लिए म्यूच्यूअल फंड्स का ऑप्शन चुनना समझदारी है लेकिन दूसरे के पोर्टफोलियो को ही कॉपी कर लेना समझदारी नहीं। हो सकता है वो इन्वेस्टर बड़ी रिस्क ले सकता हो और आप नहीं। दुसरो के पोर्टफोलियो में अगर कुछ फाल्ट हुआ तो उसका भुगतान आपको भी करना होगा। इसीलिए अपनी रिसर्च और अपने एडवाइज़र से बातचीत बहुत ज़रूरी है। 

 Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
  1. Portfolio Diversify न होना   

जैसा कि बड़े इन्वेस्टर Warren Buffet ने कहा था कि अपने सारे अंडे एक ही बास्केट में नहीं डालने चाहिए। क्यूंकि अगर बास्केट गिरी तो सारे अंडे टूट जायेंगे। उनके कहने का मतलब था कि अपना सारा पैसा एक ही जगह नहीं लगाना चाहिए।


READMORE 5 Winning Habits You Must Have – 5 आदतें जो सफल बनाए


अगर वो स्टॉक या कंपनी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी तो आपको नुकसान हो सकता है। इसीलिए इन्वेस्टमेंट में खास कर म्यूच्यूअल फंड्स में अच्छे रिटर्न के लिए अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करना ज़रूरी है। इससे आपका रिस्क भी बंट जाता है।  

 Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
Mistakes in Mutual Fund Investment khabar chauraha
  1. अपने म्यूच्यूअल फंड से जादू की उम्मीद करना 

कई बार ये देखा गया है कि जैसे ही कुछ लोग इन्वेस्टमेंट करना शुरू करते हैं, वो रातो रात लखपति बनने का सपना देखते हैं। अगले 2-4 महीनो में ही हाई रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। इसीलिए एक्सपर्ट ये बताते है कि म्यूच्यूअल फण्ड से ऐसी कोई भी उम्मीद रखना गलत होगा। म्यूच्यूअल फण्ड को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट मान के चले तो ही अच्छे रिटर्न मिलेंगे। म्यूचुअल फंड का उद्देश्य किसी को महीनों में अमीर बनाना नहीं है। बल्कि, वे किसी व्यक्ति के लिए लॉन्ग टर्म केपिटल सुनिश्चित करने के लिए हैं।

 

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments