21/11/2024

Movie Lahore 1947 – डिंपल गर्ल के साथ सनी देओल फिर से

preity zinta comebackwith sunny deol movie lahore

डिंपल गर्ल का कमबैक ? सनी देओल के साथ ग़दर जैसी करेंगी फिल्म

Movie Lahore 1947 -बुमरो गर्ल प्रति ज़िंटा जिन्हे बॉलीवुड की डिंपल गर्ल भी कहते है। बॉलीवुड से ये काफी टाइम से गायब है, जैसे आईपीएल की इनकी टीम पंजाब किंग्स के खेमे से आईपीएल की ट्रॉफी गायब है।
bollywood news sunny deol preity zinta
bollywood news sunny deol preity zinta
लेकिन लगता है, अब डिंपल गर्ल प्रीती ज़िंटा वापस क्रिकेट स्टेडियम के अलावा सिनेमा के बड़े परदे पर नज़र आने वाली है।
अपने लाइफ में उम्र की 48 पर नॉट आउट बैटिंग कर रही प्रीती जल्द ही सनी पाजी के साथ नज़र आने वाली है।
और बिना देरी किये हम आपको ये भी बता दे की इस फिल्म का नाम का होगा।  जी हाँ, फिल्म का नाम है लाहौर 1947
नाम से ही लग रहा है की ये फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुए सनी देओल की फिल्म  ग़दर 2 जैसे ही होने वाली है।
preity zinta comebackwith sunny deol movie lahore
preity zinta comebackwith sunny deol movie lahore

फिर से ग़दर 

 ग़दर 2 में तो सनी पाजी के अपोजिट सकीना का रोल निभाया अमीषा पटेल ने और ग़दर एक प्रेम कथा की तरह गदर 2 को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था। उस फिल्म बॉलीवुड के कई रिकार्ड्स भी तोड़े थे। उसकी एक वजह तो ये थी की ये फिल्म में सनी पाजी फिर से पाकिस्तान की धजिया उड़ा रहे थे और दूसरा ये की उस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के आस पास ही रिलीज़ किया गया था।
————————————————————————————————
————————————————————————————————
वैसे इससे पहले भी प्रीती ज़िंटा और सनी देओल कई फिल्मो में एक साथ नज़र आ चुके है। वो फिल्मे है 2001 में आयी फिल्म फ़र्ज़
2003 में आयी दा हीरो , और मॉडर्न ऐरा 2018 में आयी फिल्म भियाजी सुपरहिट जिसमे सनी देओल और प्रीती ज़िंटा एक साथ नज़र आये थे
हलाकि इसमें से कुछ फिल्मे हिट रही और कुछ तो काफी फ्लॉप।
preity zinta comebackwith sunny deol movie lahore
preity zinta comebackwith sunny deol movie lahore

लेकिन दोनों को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखना इंट्रेस्टिंग होगा 

आईपीएल ऑक्शन में हर बार एक्टिव रहने वाली प्रीती ज़िंटा इस लगभग 6 साल के बाद कमबैक करने वाली है।
इनकी इस कमबैक फिल्म “लाहौर 1947” की बात करे तो ये फिल्म एक पीरियाडिक फिल्म होने वाली है।  जिसके लिए प्रीती ज़िंटा का लुक टेस्ट भी हो गया है, क्युकी उन्हें 24 जनवरी को मुंबई के स्टूडियो से बाहर निकलते देखा गया है।
——————————————————————————————————–
——————————————————————————————————–
इस फिल्म को आमिर खान को-प्रोड्यूस करेंगे और ये आमिर खान व राजकुमार संतोषी का री-यूनियन होगा। यानी डायरेक्शन राजकुमार संतोषी का होगा।

फिल्म की कहानी 

अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस फिल्म की कहानी कैसी होगी? क्या वाकई में ग़दर जैसे ही होगी ? या फिर इसमें कुछ अलग देखने को मिलेगा। क्या फिर से सनी देओल इस फिल्म में हैंडपंप जैसा कुछ उखाड़ते हुए नज़र आएंगे या फिर ये कहानी आज़ादी से पहले वाले भारत की होने वाली है | क्या इस फिल्म में देशभक्ति होगी या फिर सिर्फ प्रेम भक्ति। वो तो फिल्म की अनाउंसमेंट होने के बाद ट्रेलर और टीज़र रिलीज़ होने पर पता चलेगा।
unknown facts of film gadar
preity zinta comebackwith sunny deol movie lahore

ग़दर के दिलचस्प किस्से 

अब फिल्म लाहौर  को लेकर अब बहुत सी बातें है और जहाँ ये भी हो सकता है की ये फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा की तरह ही हो या फिर कुछ और भी कहानी लोगो को देखने को मिल सकती है
आईये जानते है ग़दर एक प्रेम कथा के कुछ अनसुने किस्से
कहते है ग़दर एक प्रेम कहानी ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है
जी हाँ ये कहानी बूटा सिंह की है, बूटा सिंह ब्रिटिश सेना में पूर्व सैनिक थे
उन्हें एक मुस्लिम लड़की से शादी की थी… और 1947 में विभाजन के दौरान उसे उन्होंने दंगो में बचाया था
२) ग़दर एक प्रेम कथा और फिल्म लगान दोनों एक ही दिन पर रिलीज़ हुई थी…इन दोनों फिल्मो का कनेक्शन भारत की आज़ादी से पहले और आज़ादी के बाद का है
लोगो ने दोनों को उस वक़्त बराबर प्यार दिया था
३) ग़दर की कुछ हिस्से की शूटिंग जैसे स्कूल कॉलेज के कुछ सीन्स शिमला और डलहौजी में हुई थी और फिर बाकी फिल्म की कुछ शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में भी की गयी थी जहाँ शहर को लाहौर, पाकिस्तान के रूप में दिखाया गया था
४) जहा भी एक्शन फिल्मो में ढिशूम ढिशूम करने की बारी आती है वहां सनी देओल का नाम जरूर आता है लेकिन क्या आप जानते है
ग़दर के लिए फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा की पहली पसंद कौन थे
सबको अपने डायलाग, एक्टिंग से हँसाने और डांस मूव्स से दीवाना बनाने वाले उस वक़्त के सुपर स्टार Govinda लेकिन फिर 1998 में गोविंदा की फिल्म “महाराजा” फ्लॉप होने के बाद उन्हें ग़दर एक प्रेम कथा में नहीं लिया गया। अच्छा जरा सोचिये अगर उस फिल्म में गोविंदा होते तो क्या होता ? हाँ क्या गोविंदा के गुदगुदाने वाले जोक्स होते ..नहीं ? तो गोविंदा का गाने पर डांस तो जरूर होता ? हैना ?

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments