09/09/2024

New covid Guideline – भीड़ भाड़ से बचे, टेस्ट करवाएं।

new-covid-guidline khabar chauraha

सरकार की गाइड लाइन जारी, टेस्ट करवाएं। बीजेपी नेता संक्रमित। 

new-covid-guidline khabar chauraha
new-covid-guidline khabar chauraha

New covid Guideline जारी कर दी गई है, क्यूंकि कोरोना की दस्तक भारत के दरवाज़े तक फिर से आ चुकी है। कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 अपने पैर तेज़ी से पसार भी रहा है।  देश में अब तक नए वेरिएंट के आने के बाद संक्रमण की संख्या 21 हो चुकी है। 

इसी बीच उत्तर प्रदेश के ग़ज़िआबाद से खबर आ रही है कि गाज़ियाबाद शहर के भारतीय जनता पार्टी के शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी RTPCR टेस्ट में पॉजिटिव पॉजिटिव पाएं गए हैं। 

उधर उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। उस गाइड लाइन के मुताबिक सर्दी या जुकाम होने पर भी टेस्ट करवाने को कहा गया हैं। इधर सरकार बढ़ते मामलो को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर है। 

new-covid-guidline khabar chauraha
new-covid-guidline khabar chauraha

कोरोना देश में अपने फिर से विकराल रूप दिखा रहा है। भारत में इस बीमारी के प्रकोप के संक्रम से एक मौत भी हुई है। 7 महीने से शांत रहने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की एंट्री हो चुकी है। 

Read This  – Flop Films of Bollywood 2023 – जिसने डुबाएं 1000 करोड़ रुपये

जीनोम सीक्वेंसिंग के साथ संक्रमण से लड़ेंगे 

ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की सफल नीति से ही देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश पिछली कोरोना की लेहरो में बचा रहा है।  इस बार भी को बचाने के लिए यूपी सरकार ने नई गाइडलाइन पर काम शुरू किया है।

जनता को संक्रमण से दूर रखने के लिए बनाई गई इस बार गाइडलाइन में साफ किया गया है कि सर्दी, खांसी, जुकाम और सांस के रोगियों की विशेष निगरानी की जाएगी। ऐसे मरीजों के कोविड टेस्ट कराए जाएंगे। अगर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। इस प्रकार के लक्षण वाले मरीजों को कोविड रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है।

new-covid-guidline khabar chauraha
new-covid-guidline khabar chauraha

भीड़- भाड़ वाले जगहों के लिए प्रोटोकॉल

उत्तर प्रदेश सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक वहां प्रोटोकॉल का पालन बहुत ज़रूरी होगा जहाँ भीड़ भाड़ हो। दिसंबर का ये समय क्रिसमस और न्यू ईयर लेकर आता है जहाँ बाज़ार, मॉल सब जगा भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में कोरोना के संभावित खतरे से दूर रहने के लिए कोविद प्रोटोकॉल का पालन अतिआवश्यक होगा। अगर कोई इन स्थानों पर जाता है और सर्दी जुकाम से पीड़ित है तो उसे कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

Read This – Dunki Movie Review Hindi – क्या शाहरुख़ और हिरानी की जोड़ी जमेगी

सरकार ने सभी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल्स और जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर्स को भी कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है। सर्दी- खांसी वाले मरीजों पर खास निगरानी के निर्देश दिए गए है। मरीजों की कोविड जांच कराने और रिपोर्ट आने तक आइसोलेशन में रखने का निर्देश दिया गया है।

इधर सरकार की तरफ से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने जनता से अपील कि है घबराएं नहीं, पोसिटिव आने पर आइसोलेशन में रहे और लोगो से प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की है। क्यूंकि भारत में कोरोना वायरस इंफेक्‍शन के सबसे ज्‍यादा कुल 614 मामले अभी तक दर्ज हो चुके हैं । जनता के लिए इलाज के लिए राज्य के अस्पताल भी अलर्ट पर हैं। 

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments