09/09/2024

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री : Rajasthan New CHIEF MINISTER

इतने दिनों से चल रहे सस्पेंस को अब ख़त्म कर दिया है. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे.

bhajan laal sharma rajasthan cm khabar chauraha
bhajan laal sharma rajasthan cm khabar chauraha

सस्पेंस ख़त्म 

मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. शर्मा, प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया. मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया था. सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी.

दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा का नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए तय कर लिया है.

vasundhara raje narendra modi
फाइल फोटो -The Ex Chief Minister of Rajasthan, Smt. Vasundhara Raje calling on the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on October 27, 2015.

वसुंधरा राजे का राज ख़त्म 

बताते चलें कि राजस्थान का रण जीतने के बाद भाजपा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि सीएम किसे चुना जाए. लेकिन सीएम पद की यह रेस अब थम गई है. लेकिन सीएम पद की यह रेस अब थम गई है. इस रेस में कई नाम चल रहे थे. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वसुंधरा राजे का चल रहा था.  वो पहले भी राजस्थान की कमान संभाल चुकी हैं. इसके अलावा राजस्थान में हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन गए बाबा बालकनाथ के नाम पर भी चर्चा थी.

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments