09/09/2024

Spicejet Flight Bathroom – टॉयलेट सीट पर बैठ के की यात्रा

spicejet-promises-full-refund-to-passenger-stuck-in-mumbai-bengaluru-flight khabar chauraha

Spicejet ने दिया पूरा पैसा वापस 

Spicejet Flight Bathroom – भारत में एयर प्लेन्स और हवाई सफर को लेकर रोज़ कोई न कोई खबर आ रही है। कभी कोई यात्री पायलट को मुक्का मार रहा है तो मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री रन वे पर ही खाना खा रहे हैं। इस और चौकाने वाली खबर बेंगलूरु से आ रही है। जहाँ एक यात्री ने अपनी पूरी हवाई यात्रा टॉयलेट की सीट पर बैठ के की।

spicejet flight मुंबई से बेंगलुरु के लिए उडी। जहाँ एक यात्री प्लेन के टेक ऑफ करते हैं सीट बेल्ट हटा के टॉयलेट की तरह गया। यात्री टॉयलेट में बैठ तो गया लेकि टॉयलेट का गेट अटक जाने की वजह से वो 1.30 घंटे बाहर नहीं आ पाया और पूरी यात्रा उसने सीट पर बैठ के ही की। बेंगलुरु के केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Spicejet का प्लेन लेंड करने के बाद वहां के ग्राउंड स्टाफ ने यात्री को टॉयलेट का दरवाज़ा तोड़ के बाहर निकला।

Spicejet flight bathroom news khabar chauraha
Spicejet flight bathroom khabar chauraha

क्या है पूरा मामला 

एयरपोर्ट से खबर आई है कि विमान के टॉयलेट में फंसने की घटना घटना फ्लाइट संख्या SG-268 से आई है। इस Spicejet के इस विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से सुबह २ बजे बेंगलुरु के केंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। ये यात्री मुंबई का था या बेंगलुरु का ये जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन Spicejet ने इस यात्री को टिकट का पूरा रिफंड देने की बात कही है। Spicejet के प्रवक्ता ने बताया कि केबिन क्रू ने भी दरवाज़ा खोलने की कोशिश की थी, लेकिन दरवाज़ा तकनीक खराबी की चलते अटक गया था और पैसेंजर को बाहर नहीं निकाला जा सका।


READ MORE  – 6 Mistakes in Mutual Fund Investment – आप भी यही गलती करते हैं।


spicejet-promises-full-refund-to-passenger-stuck-in-mumbai-bengaluru-flight khabar chauraha
Spicejet flight bathroom-flight khabar chauraha

अंदर से पैसेंजर ने जब दरवाज़ा फंसने की बात कही तो केबिन क्रू ने दरवाज़ा खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहे तब उन्होंने बड़े से कागज़ पर अंदर मेसेज भेजा “‘सर हमने दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की थी. मगर दरवाज़ा खोल नहीं पाए रहे हैं। घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम कुछ ही देर में बेंगलुरु में लैंड करेंगे। तब तक आप कमोड का ढक्कन गिराइए और उस पर बैठे रहिए और खुद को सुरक्षित रखिए। लेंड करते ही आपने लिए मदद आ जाएगी ‘ इस कागज को फिर दरवाजे के नीचे से यात्री तक पहुंचा दिया गया.”


READ MORE Bhavishya Malika ki Bhavishyavaniyan – भारत का प्रधानमंत्री और कल्कि अवतार


Spicejet के प्लेन के लैंड होते ही इंजनीयिर्स वहां पहुंचे और उन्होंने दरवाजा तोड़कर यात्री को टॉयलेट से बाहर निकाला।यात्री को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए लेकर जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित यात्री घुटन की वजह से परेशान था।

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments