Top 5 Hindi OTT Web series in 2023 की बात करें तो 2023 का साल तो बीत गया लेकिन कुछ अच्छी वेब सीरीज दे गया है जो आप OTT पर देख सकते हैं। साल 2023 मूवीज और वेब सीरीज के लिए एक बेहतरीन साल रहा है। साल बीतने के साथ ही IMDB ने भी 2023 की बेस्ट OTT webseries की लिस्ट announce कर दी है।
हर साल की तरह ये साल भी क्राइम रिलेटेड कंटेंट के जाना जायेगा। TOP 10 Hindi Web Series की बात करें तो 9 वेब सीरीज क्राइम पर बेस्ड थी। जिनमे डायरेक्टर डुओ Raj एंड DK की Gulab and Gang और Shahid Kapoor की Farzi खास रही। Farzi दर्शको में बहुत पसंद की गई थी। आइये चलते हैं TOP 05 Hindi Web Series 2023 की तरफ –
The True Story Behind ‘The Railway Men
साल 1984 भारत के लिए बहुत उतार चढाव वाला समय रहा। वही एक ऐसी घटना जिसने भोपाल शहर के साथ साथ पूरी दुनिया को हिला दिया था। एक रात में ही 15000 जाने लेने वाली घटना थी “Bhopal Gas Tragedy” इसी पर बेस्ड वेब सीरीज है The True Story Behind ‘The Railway Men’ शानदार डायरेक्शन के साथ इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट भी शानदार है R. Madhavan , Kay Kay Menon , Divyenndu , Babil Khan. बाबिल खान एक्टिंग में नए हैं ये उनकी एक्टिंग देख के नहीं लगता। ज़रूर आगे जाके इरफ़ान खान के फेन्स को इरफ़ान की कमी महसूस नहीं होने देंगे।
READ MORE – Top 5 Movies for Business Owners – पैसो वालो की मूवी
डायरेक्टर ने इस वेब सीरीज के सेंटर में रेलवे और उसके एम्पलॉईस को रखा है जिन्होंने अपने जान की बाज़ी लगा के भोपाल गैस कांड में लोगो की मदद की थी। डायरेक्शन की बात करें तो कहीं भी डायरेक्टर ने कहानी को ढीला नहीं छोड़ा है। कुछ क्रिएटिव फ्रीडम ज़रूर ली है लेकिन फैट्स से छेड़छाड़ नहीं है। आप The True Story Behind ‘The Railway Men’ Netflix पर देख सकते हैं।
FARZI
अगर आपने अभी तक शहीद कपूर को सिर्फ बड़ी स्क्रीन पर ही देखा है तो आपको शाहिद कपूर को छोटी स्क्रीन पर देखने का मज़ा आपको नहीं छोड़ना चाहिए। Raj & DK के साथ शाहिद कपूर की जोड़ी और उस पर Vijay Setupathy का साथ बनाती है OTT की बेस्ट वेब सीरीज में से एक FARZI. Farzi की कास्टिंग में है शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन और राशी खन्ना . ये एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर है। एक ऐसे आर्टिस्ट की कहानी जो अमीर बनना चाहता है, लेकिन गलत रस्ते पर चल के वो शुरू करता है नकली नोट छापने का काम। Raj & DK ने तो जैसे 2023 में OTT पर धमाल मचा दिया था। farzi के बाद नंबर आता है Guns and Gulabs का। इस सीरीज की कास्टिंग भी बहुत धांसू है, राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव के साथ गुलशन देवैया हैं। इस सीरीज में ड्रग्स के कारोबार की कहानी के साथ बदला, प्यार और वर्दी के तार जुड़े हुए हैं। राज और डीके ने सीरीज को 90 के दशक के बॉलीवुड वाला फील दिया है। यह सीरीज OTT पर Netflix पर उपलब्ध है। ये एक्टर Satish Kaushik की आखिरी फिल्मो में से एक थी।
Kohra
‘कोहरा’ एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमे न ज़्यादा ठूंसा हुआ वॉयलेंस न गलियां न ही कहानी से भटकता हुआ प्लाट। डायरेक्टर की बहुत अच्छी कोशिश है वेब सीरीज kohra. मूल रूप से पंजाबी में बनी बाद में इसे हिंदी के साथ दूसरी भाषाओं में भी रिलीज किया गया। यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो एक लापता NRI दूल्हे की तलाश और फिर हत्या की जांच पर बुनी गई है। कास्टिंग की बात करें तो रणदीप झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, सुविंदर विक्की और मनीष चौधरी जैसे सितारे हैं। यह वेब सीरीज Netflix पर उपलब्ध है।
READ MORE – Sandeep Reddy Vanga – परिणीति चोपड़ा रोल के लिए फिट नहीं थी।
‘कोहरा’ एक देखने लायक और बड़े ही अच्छे ढंग से तैयार की गई क्राइम थ्रिलर है। यह एक दर्शक के तौर पर आपको अपनी ओर खींचती है। कहानी कहने का अंदाज आपको बांधकर रखता है। पंजाब के ग्रामीण इलाकों में यह सिर्फ काले रहस्यों पर नहीं, बल्कि समस्याओं से भी रूबरू करवाती है।
Scoop
हिंदी में डायरेक्टर्स की लिस्ट में निर्देशक हंसल मेहता का तो कहना ही क्या! उनकी एक वेब सीरीज की बात करेंगे नाम है Scoop. ये सीरीज क्राइम थ्रिलर नहीं है। किसी हीरो के विजयी होने की कहानी भी नहीं है।
हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘स्कूप’ पत्रकार जिग्ना वोरा की असल जिंदगी की कहानी पर बनी है। सीरीज में करिश्मा तन्ना, जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा लीड रोल में हैं। यह सीरीज जिग्ना वोरा की जेल के दिनों पर लिखी किताब ‘बीहाइंड बार्स इन भायखला: माय डेज इन प्रीजन’ पर आधारित है। जिग्ना वोरा को साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिग्ना हाल ही ‘बिग बॉस 17’ में भी कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं। यह सीरीज Netflix पर उपलब्ध है।
Jubilee
हिंदी सिनेमा में फिल्मे तो बहुत बनी है लेकिन क्या कभी हिंदी सिनेमा पर कोई फिल्म बनी है? जी हाँ हिंदी सिनेमा के शुरुआती दिनों का सबसे मशहूर स्टूडियो रहा है, बॉम्बे टाकीज। मुंबई में मलाड के इलाके में शुरू हुआ ये स्टूडियो अपने आप में एक कहानी है। बॉम्बे टाकीज को बनाया, सजाया और संवारा हिमांशु राय और देविका रानी ने। देविका रानी विलायत में पली बढ़ीं। हिमांशु राय से शादी की। दोनों जर्मनी गए। फिल्म बनाने की तकनीक सीखी और फिर दोनों ने मुंबई आकर साथ में फिल्में बनाने का कारोबार किया। हिमांशु राय नहीं रहे तो देविका रानी की एक रूसी पेंटर से दोस्ती हुई। उनकी दूसरी शादी भी हुई। वगैरह वगैरह..! इसी बॉम्बे टाकीज में मौका पाकर अशोक कुमार सुपरस्टार बने। छोटा भाई किशोर कुमार को गाने का यहीं शौक लगा और बाकी की कहानी हिंदी सिनेमा में दिलचस्पी रखने वालों को पता ही है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘जुबली’ का आधार यही है।
–