Top 5 IMDB Hindi Movie in 2023
- 12th Fail
- Dunki
- Jawan
- Pathan
- Animal
ये नए साल 2024 का जनवरी महीना भी ख़त्म होने को है, लेकिन अब भी लोगो के दिलों से 2023 में रिलीज़ हुए बॉलीवुड मूवीज ने अपनी जगह बना रखी है.
तो क्यों न आज एक नज़र 2023 में रिलीज़ हुए बॉलीवुड की टॉप 5 मूवीज पर डाली जाए.
साल 2023 बॉक्सऑफिस से लिए बहुत अच्छा रहा. इस साल बॉलीवुड मूवीज ने अच्छी ख़ासी कमाई की, वही पिछले साल तो ऐसा लग रहा था की बॉलीवुड कभी दुबारा main stream में वापस नहीं लौट पायेगा , क्योकि हर तरफ OTT प्लेटफार्म की वेब सीरीज ने ही धूम मचा राखी थी.
ऐसे में 2023 में कुछ ऐसी मूवीज रिलीज़ हुई जिसने बॉलीवुड का विश्वास लोगो के बीच में दुबारा बढ़ा दिया.
आएये नज़र डालते है IMDb के अनुसार 2023 की टॉप 5 बॉलीवुड मूवीज पर !
1:- 12th Fail
इस कड़ी में सबसे पहला नंबर आता है. 12th फेल की,जो साल 2023 की एक ड्रामा बायोपिक फिल्म थी। ये एक रियल लाइफ कहानी है IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी की।
इस फिल्म में MP के चम्बल के एक गांव का लड़का मनोज 12वी की परीक्षा में फेल हो जाता है और फिर वो आगे चल कर अजीब गरीब नौकरियां करता है,वो हर रात सिर्फ 3 घंटे सोया और बड़ी मेहनत से UPSC परीक्षा में टॉप किया। इस सफर में मनोज का साथ दिया उनके दोस्त और गर्लफ्रेंड ने जो आगे चलकर उनकी पत्नी बनी। इस फिल्म में मनोज की भूमिका निभाई विक्रांत मैसी ने और श्रद्धा जोशी की भूमिका में नज़र आयी मेघा शंकर। दो घंटे 27 मिनट की इस फिल्म को के IMDb अनुसार 9.2 की रेटिंग मिली है। जिसका मतलब साफ़ है की लोगो ने इस फिल्म को बहुत पसंद किया। ये फिल्म लाइफ restart करना सिखाती है.
2 – Dunki
नंबर 2 पर है शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर स्टारर डंकी। ये फिल्म साल के आखिर में रिलीज़ हुई थी जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया। डंकी की स्टोरी पंजाब के चार युवाओं की है जो विदेश जाना चाहते हैं. . विदेश में भी लंदन. उनकी कुछ मजबूरियां है और वह उनसे पैसा कमाकर लड़ना चाहते हैं।
READ MORE Top 5 Actor played Ram on Screen – पांचवे को किसी ने पसंद नहीं किया
फिर उनकी लाइफ में शारुख खान की एंट्री होती है और फिर वो उनकी मदद करते है। इस फिल्म में कॉमेडी और ट्रेजेडी दोनों है ,और बीच में ये फिल्म कुछ थ्री इडियट्स की तरह लगने लगती है और आखिर आते आते सब ठीक हो जाता है। इस फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर भी नज़र आये थे। 160 मिनट की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म को IMBd के अनुसार 7.3 रेटिंग मिली है।
3 – Jawan
नंबर तीन पर है शाहरुख़ खान की धमाकेदार मूवी Jawan. ये कहानी है एक जवान की है. जिसकी जिंदगी खराब सरकारी सिस्टम की वजह से खराब हो जाती है और फिर किसी तरह से उसका बेटा इस सिस्टम का ही इस्तेमाल करके सिस्टम ठीक करता है। कहानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है, गरीबों के हक की बात दो दर्शाती है। इस फिल्म में म्यूजिक दिया है साउथ के म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रवि चंदर ने। दो घंटे 49 मिनट की फिल्म को IMBd के अनुसार 7 की रेटिंग मिली है।
4 – Pathan
चौथे नंबर पर है एक बार फिर से किंग खान की शानदार मूवी “पठान”. जिस वक़्त लोगो ने बॉलीवुड बायकाट का ट्रेंड चलाया था उस वक़्त इस मूवी ने थिएटर में आते ही धूम मचा दी। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने चाहने वालों का दिल जीत लिया था। “एक सोल्जर ये नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया, वह पूछता है कि वह देश के लिए क्या कर सकता है”.
READ MORE Top 7 Banned Hindi Films in India – जॉन अब्राहम की भी एक फिल्म है
ऐसे डायलाग पठान फिल्म को और खास बनती है. और ये इतिहास रहा है की किंग खान की जो भी फिल्म भारत देश पर आधारित है उनको दर्शको ने खूब प्यार दिया है चाहे बात करे स्वदेश की या फिर चक दे इंडिया की दोनों को आज भी दर्शक पसंद करते है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आये थे।
इस फिल्म का गाना “झूमे जो पठान मेरी जान” को लोगो ने फिल्म रिलीज़ होने से पहले हिट करा दिया. हर तरफ लोग इस गाने का स्टेप मैच करते नज़र आ रहे थे।
किंग खान की एक्शन, एडवेंचर और थ्रिलर से भरी इस फिल्म “पठान” को IMBd के अनुसार 5.9 की रेटिंग मिली है.
5 – Animal
IMBd के अनुसार लोगो के बीच पसंद की जाने वाली फिल्म पाँचवे नंबर पर रणबीर कपूर और रश्मिका स्टारर फिल्म “एनिमल” है।
जिसे इस साल के आखिर में रिलीज़ किया गया. इस फिल्म की बात करे तो ये फिल्म एक बाप और बेटे के रिश्ते को दिखता है। जहा एक बेटा अपने पिता के लिए दुनिया से लड़ने और दुनिया को जलाने तक को भी तैयार है। इस फिल्म के लास्ट में कुछ देर के लिए ही नज़र आये बॉबी देओल ने इस फिल्म को एक वायरल गाना दिया और उसपे वायरल स्टेप भी करते नज़र आये, जिसने सोशल मीडिया पर धूम ही मचा दिया।
और बॉबी के उस छोटे से सीन ने बाकी अभिनेताओं को फिल्म में फीका साबित कर दिया। इस फिल्म में रबीर कपूर के पिता का अभिनय अनिल कपूर ने किया है. फिल्म एनिमल में कई बढ़िया गाने भी है जिसे लोगो ने खूब पसंद किया।
IMBd के अनुसार फिल्म एनिमल को 6.7 की रेटिंग मिली है।
अब आप कमैंट्स में बताइये की आपको इन टॉप 5 फिल्मो में कौन सी मूवी ज्यादा अच्छी लगी।