09/09/2024

Top 5 Motivational Movies – 3 नंबर की मूवी है सबसे खास

top 5 motivational movies khabar chauraha

Top 5 Motivational Movies

Top 5 Motivational Movies की बात करें तो हमने हमेशा ये सुना है  हमारे हाथ की पाँचों उंगलियाँ बराबर नहीं होती उसी तरह जीवन का हर दिन भीएक जैसा नहीं होता l एक आम इंसान कि ज़िन्दगी  में कभी आशा होती है तो कभी निराशा, कभी सुख के पल आते हैं तो कभी दुःख के, इंसान कभी हारता है तो कभी जीतता है.

लेकिन ये हार जीत कभी कभी इंसान को ऐसे मोड़ पर ले आतें हैं जहाँ घनघोर निराशा होती है. ऐसे ही समय में, ऐसी ही परिस्थिति में कुछ ऐसा मिले या डीके तो आपको मोटीवेट करे, उस निराशा से उबारे तो मन हल्का सा लगता है, तो बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए, आजइस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो कठिन दौर से आपको बहार लेन में आपकी मदद करेंगी. इन फिल्मों को एक बार ज़रूर देखें, ये बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों कि हैं जो आप हिंदी भाषा में आसानी से देख सकते हैं. इनको देखने के बाद आपके मन में फिर से नया जोश भर जाएगा .

top 5 motivational movies khabar chauraha
top 5 motivational movies khabar chauraha

1  – The Pursuit of Happyness

ये फिल्म क्रिस गार्डनर के जीवन पर आधारित है l इस फिल्म में एक सेल्समैन की कहानी है जो बेघर है, और वो कैसे उस सिचुएशन से निकलकर एक कामयाबशेयर दलाल बनता है, इसकी कहानी दिखाई गयी है l क्रिस एक बच्चे का पिता है जो अपनी सारी जमा पूँजी बोन स्कैनर नाम की मशीनें खरीदने में लगा देता है l इस मशीन को वो बेच नहीं पाता. आर्थिक रूप से वो बिलकुल टूट जाता है और ऐसे में उसकी पत्नी भीउसे छोड़ कर चली जाती है. वह बेघर हो जाता हैं. स्थिति ऐसी हो जाती है कि वह और उसका बेटा बार्ट स्टेशन के एक बाथरूम में सोने के लिए मजबूर हो जाते हैं। वह चर्च भी जाता है शरण लेने जो दरअसल सिंगल मदर्स और उनके बच्चों के लिए एक आश्रय था. हालत इतनी ज्यादा खराब हो गयी थी की वो टैक्सी का किराया भी नहीं जुटा पा रहा था.


READ MORE – मेने सुबह 5.30 बजे लोकल ट्रेन पकड़ी है – Rohit Shetty Interview


इन विपरीत परिस्थितियों में भी उसने कभी हिम्मत नहीं हारी, मेहनत करता रहा और खुद के साथ साथ अपने बेटे को भी संभाला । उसने अपने साथ कम करने वाले लोगों को भी कभी भी अपनी इन खराब परिस्थितियों को ज़ाहिर नहीं होने दिया । एकशेयर दलाल बनने के लिए जोइंटर्नशिप वोकर रहा था तो उसके लिए उसेहर हाल में अच्छा दिखना बेहद ज़रूरी था, और उसने हर मुश्किल को पार करके,हरसंघर्ष मेंअपना बेस्ट दिया और 19 प्रतियोगियों को, जो इस नौकरी कि दौड़ में थी उनको पीछे करके जीत हासिल की. इस फिल्म को देखकर आपको ये एहसास होगा कि “कम कभी भी बौहुत कम नहीं होता”, उसे बदला जा सकता है, मेहनत और अच्छी नियत से.

The Boy Who Harnessed the Wind khabar chauraha
The Boy Who Harnessed the Wind khabar chauraha

2 – The Boy Who Harnessed the Wind

कुछ फिल्मेंसिर्फ इसलिए भी देखनी चाहिए क्योंकि उनमें एक ऐसा संदेश होता है, जो ये सिखाता है कि इंसान को मुश्किल वक्त में भीकैसे डटे रहना हैं. “द बॉय हू हार्नेस्ड द विंड”एक फ़िल्म है जो कि 2019 में रिलीज़ हुई थी, और इसका निर्देशन चिवेटेल एजियोफ़र होने के साथ-साथ इसमें मेयो आगे और चिवेटेल एजियोफ़र ने मिलकर किया।ज्योफोर ने एक असली कहानी को परदे पे उतारा है. मलावी देश का एक इंजीनियर विलियम कंक्वाम्बा ये उसी की असली कहानी है. ये कहानी आपको परत दर परत गरीबी, सूखा, गृहयुद्ध और भुखमरी से रूबरू कराएगी.


READ MORE –Top 5 Movies for Business Owners – पैसो वालो की मूवी


इस कहानी में आप देख पाएंगे कि किस तरह विलियम से सामने भी कई बार ऐसी सिचुएशन आती है जहाँ आपको लगेगा कि वो हार मान गया पर ऐसा होता नहीं है. एक साइकिल के पहिए की मदद से जब उसकी बनाई हुई पवनचक्की हवा के साथ तेज घूमती है तो आपकी दिल की धड़कनें बढ़ती हैं और कुछसेकेंड के सिनेमैटिक साइलेंस के बाद जबविलियम के बनाए मोटर की पाइप से गाँव के कुएं कि मदद से पानी आने लगता है तो उन किरदारों के साथ आपका भी मन करेगा कि ख़ुशी से उचल जायें और सही मायनों में इस फिल्म की यही कामयाबी है.

top 5 motivational movies khabar chauraha
top 5 motivational movies khabar chauraha

3 – The Revenant (Top 5 Motivational Movies)

top 5 motivational movies में तीसरे नंबर पर है, कठिन परिस्थतियों में भी जिंदा रहने के संघर्ष की कहानी है “the revenant”. ये फिल्म माईकल पंके की ‘द रेवनेंट’ नाम की नावेल पर आधारित है. यह कहानी है ऐसे इंसानकी जिसके घर को आग लगा दी जाती है, उसके बेटे को मार दिया जाता है और उस शख्स को बर्फीले प्रदेश में अकेले मरने के लिए छोड़ दिया जाता हैं. उसेघने जंगल और बर्फीले तूफान में काफी मुश्किलेंझेलनी पड़ती है, पर वह व्यक्ति आखिरी सांस तक जीने की कोशिश में लगा रहता है और इतना ही नहीं, उसके बाद अपने बेटे के कातिलों से बदला भी लेता है. यह फिल्म हमें दिखाती है कि हालात चाहे जितने बुरे क्यूँ न हों, कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए, ये फिल्म हमे संघर्ष करना सिखाती है.

top 5 motivational movies khabar chauraha
top 5 motivational movies khabar chauraha

4 – Good Will Hunting (Top 5 Motivational Movies)

“गुड विल हंटिंग”एक प्रसिद्ध अमेरिकी फिल्म है जो 1997 में रिलीज हुई थी इसके डायरेक्टर थे गस वैन सैंट. यह फिल्म ड्रामा और स्पिरिचुअल थॉट्स पर आधारित है. इस फिल्म में मेट डैमन, रॉबिन विलियम्स, और बेन अफ्लेक जैसे कमाल के कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं।

यह एक ऐसी  फिल्म है जो समय सीमा में नहीं बंधी है, और ईसिस वजह से  बहुत से लोग,ख़ासकर युवा, खुद को जोड़ सकते हैं। ये विडम्हाबना है कि ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर नहीं है और मेनस्ट्रीम सब्जेक्ट्स को पसंद करने वालों  की पसंदीदा नहीं है, पर इसमें रिश्तों, भविष्य से निपटने औरदुसरेलोगों से प्यार करना और उन पर भरोसा करना सीखने के बारे में बौहुत गहरे सन्देश हैं.  इस फिल्म में विल हंटिंग नाम का व्यक्ति है जो  मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी का एक चौकीदार है  पर वो बौहुत ही  तेज़ बुद्धि वाला है  और गणित के प्रति उसका एक गहरा लगाव  है । उसके साथ दिक्वक़त ये है कि उसका बचपन अच्हछा नहीं  था, डोमेस्टिक वोइलेंस का शिकार और इमोशनली  अनस्टेबल बच्चा है वो.  एक बार यूनिवर्सिटी के बड़े प्रोफेसर नेएक मुश्विकिल सवाल स्टूडेंट्स  के लिए बोर्ड पर लिख कर छोड़ दिया , जिसे वो  बच्चा चुपचाप  आसानी से हल कर देता है । यह बात यूनिवर्सिटी के बड़े प्रोफेसर को बहुत बाद में पता चली.  मालूम पड़ने के बाद  वह उसकी मदद करते हैं l यह फिल्म हमें सिखाती है हमे हमेशाखुद पर विश्वास करना चाहिए और पुरानी बातों, कष्टों और  दुःखों को भूल कर आगे बढ़ना चाहिए.

 top 5 motivational movies khabar chauraha
top 5 motivational movies khabar chauraha

5 – A Beautiful Mind

ए ब्यूटीफुल माइंड को 2001 में बनाया गया था इस फिल्म ने कई पुरस्कार जीते जैसे कि अकैडमी अवॉर्ड्स ए ब्यूटीफुल माइंड नोबेल प्राइज विनर जॉन
नाश की जीवन पर आधारित है फिल्म में दिखाया गया है कि वह किस तरह अपनी बीमारी से और अपनी जुनून से जूझ रहे हैं जो जिंदगी में कई तरह के
संघर्षों के बीच गुजरते हुए एक नोबेल प्राइज जीते हैं कहानी की शुरुआत होती है। कैसे शक से जो की 19 साल का है प्रिंसटन में मैथ्स ग्रेजुएशन में उनका
एडमिशन होता है और अंत गेम थ्योरी पर अपने काम के लिए एक नोबेल प्राइज के साथ दशकों तक इस बीमारी से जूझने वाली नस को उनकी वाइफ
अलीशा से बहुत मदद मिलती है उनके बीमारी का नाम है शिजोफ्रेनिया शुरुआती दिनों में बड़े काम लोगों से वह मिलते हैं एक बार वह अपने रूम

पार्टनर से कहते हैं कि मैं ज्यादा लोगों से मिलना पसंद नहीं करता लोग भी मुझे ना पसंद करते हैं उनके जीवन में एक वक्त ऐसा आता है जब नाश पूरी
तरह अपने जीवन पर से नियंत्रण खो देते हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रन हावर्ड ने. नाश का कैरेक्टर प्ले किया रसल क्रो ने, उनकी एक्टिंग इतनी
शानदार थी कि उन्होंने अपने कैरेक्टर को बिल्कुल जीवंत कर दिया. जेनिफर ने उनकी वाइफ का कैरेक्टर प्ले किया है. 2002 में इस फिल्म ने चार अकादमी
अवार्ड जीते. फिल्म में जॉन नाश के मैथ्स की प्रति उनकी दीवानगी और उनकी जिंदगी के उप्स एंड डाउन्स को बखूबी दिखाया गया है. इस फिल्म को देखकर
आप सीखेंगे कि अगर किसी चीज के प्रति आपका जोश और जुनून है, लगाव है तो कोई भी बीमारी कोई भी मुश्किल आपको उस तक पहुंचने से रोक नहीं
सकती एक उदास दिन का एक खूबसूरत अंत है यह फिल्म.

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments