Top 7 Villain in Indian Cinema – दोस्तों विलेन की बिना कोई हीरो हीरो नहीं हो सकता. एक विलेन ही एक पिक्चर में असली जान डालता है. डरावनी आँखे , खौफनाक चेहरा , बुलंद आवाज़ और ख़तरनाक इरादे. ये विलेन की पहचान होती है
बॉलीवुड में बहुत सी फिल्में ऐसी है जो विलेन्स के दम पर हिट हुई और कही कही तो फिल्मो में हीरो के अभिनय पर भी हावी हुए विलेन का किरदार करने वाले अभिनेता .
तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसे Top 7 Villain in Indian Cinema के बारे में जो फिल्मो में हीरो को देते है बराबर की टक्कर. और दर्शको को भी आते है ये विलेन पसंद.
अमरीश पूरी
पहले नंबर पर आते है ग्रेट विलेन ऑफ़ थे बॉलीवुड इंडस्ट्री अमरीश पूरी. इनकी भरी भरकम आवाज़ आज भी लोगो डरने में कोई कसार कसर नहीं छोड़ती
इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1960 से की. विलेन के तौर पर इन्होने बहुत सी फिल्मे की जैसे- शहंशाह , करन अर्जुन त्रिदेव , गंगा यमुना सरस्वती ,घायल हालांकि इन्हे असल पहचान फिल्म मिस्टर इंडिया के मुगैंबो से मिली. इस फिल्म का वो डायलॉग तो आज भी बच्चे बच्चे की ज़बान पर है. मुगम्बो खुश हुआ.
प्राण
Top 7 Villain in Indian Cinema में दुसरे नंबर पर बात करते है प्राण की, इन्हे भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभी नेताओ में शामिल किया जाता है. अपने फिल्मी करियर में इन्होने ज्यादातर नेगेटिव किरदार ही निभाए. मधुमती, राम और श्याम, जैसी फिल्मो में इनके नेगेटिव किरदार को खूब सराहा गया . इन्होने ६ दशकों तक ३५० फिल्मो में काम किया
यारी है ईमान तेरा यार मेरी जिंदिगी इनपर फिल्माया गया एक प्रसिद्धि गीत है
अमजद खान
तीसरे नंबर पर आते है बॉलीवुड के गब्बर अमजद खान. जब भी कोसो दूर कोई बच्चा रोता है तो उसकी माँ कहती है सो बेटा नहीं तो गब्बर आ जायेगा. या फिर कितने आदमी थे या होली कब है कब है होली जैसे डायलाग में अमजद खान यानी गब्बर सिंह की क्रूरता दिखाई देती है. हालांकि अमज़द खान की भूमिका ने शोले फिल्म में अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी.
————————————————————————————————-
————————————————————————————————-
आज भी बहुत उनके फैंस के बीच बहुत पॉपुलर है. ‘हिम्मतवाला’, शोले, सुहाग और मिस्टर नटवरलाल उनकी सुपरहिट फ़िल्में थी, जिनमें उन्होंने खलनायक का किरदार निभाया था.
कादर खान
बॉलीवुड विलेन की इस लिस्ट में अगला नंबर आता है कदर खान का वैसे तो कादर खान अपनी दमदार कॉमेडी के लिए जाने जाते है लेकिन करियर के शरुवात में इन्होने कई फिल्मो में नेगेटिव किरदार प्ले किये
कदर खान एक बेहतरीन अभिनेता तो है ही लेकिन साथ में वो एक कमाल के राइटर भी है 80 और 90 के दशक की कई फिल्मे और उनके डायलाग कदर खान ने लिखे जैसे हिम्मतवाला, कुली नंबर 1 , कर्मा, धर्मवीर , खून भरी मांग आदि.
ये उन अभिनेताओं में शामिल है जो कॉमेडी सीन करते तो पर्दे पर खूब हसाते और विलेन के तौर पर आते तो लोगो के दिलो में खौफ पैदा करते. ऐसे मल्टी टैलेंटेड कलाकार थे कादर खान.
डैनी डेन्जोंगपा
पाचवे नंबर पर बात करते है बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश विलेन की जी हाँ ये है डैनी डेन्जोंगपा !
गंगटोक में जन्में डैनी डेन्जोंगपा आज 75 साल के करीब है और ये अपने समय के सबसे खतरनाक विलेन में एक थे
उन्होंने लगभग फिल्मों में काम किया है. खलनायक के तौर पहली फिल्म धुंध थी, जिसमें उनके किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा.
————————————————————————————————-
————————————————————————————————-
उन्हें फिल्म शोले में गब्बर सिंह के रोल के लिए भी चुना गया था, पर बात नहीं बनी. फिल्म घातक में कात्या, क्रांतिवीर में चतुर सिंह चीता, हम में बख्तावर सिंह, अंदर- बाहर में शेरा और अग्निपथ में कांच चीना के किरदार में उनकी जबर्दस्त खलनायकी देखी जा सकती है.
फ़िलहाल उम्र ज्यादा होने के कारण वो फिल्मी दुनिया से अभी दूर है.
प्रेम चोपड़ा
अलगे विलेन की baat करे तो ये अपना नाम बड़े प्यार से बताते है लेकिन बड़े परदे पर इनके इरादे कभी भी प्यार भरे कभी नहीं दिखाई देते.
ये कहते है प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा ! और इन्होने ये भी बताया की नंगा नहायेगा क्या और निचोड़ेंगा क्या. अपने इन्ही डायलॉग की वजह से आज भी याद किये जाते है प्रेम चोपड़ा. अपने छह दशक के लंबे करियर में उन्होंने 380 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें गहरी चाल (1973), त्रिशूल (1978) और द ग्रेट गैम्बलर (1979) जैसी फिल्में शामिल हैं.
भले ही वह निगेटिव रोल करने के अधिक पॉपुलर थे, लेकिन फिल्म दुल्हे राजा (1998) में कॉमेडियन का किरदार भी निभाया है. प्रेम चोपड़ा आज भी फिल्मी जगत में अभिनय करते हुए दिखाई देते है. सच कहते है एक सिपाही और अभिनेता वास्तव में कभी रिटायर नहीं होता.
गुलशन ग्रोवर और शक्ति कपूर
आइये इस लिस्ट में सातवे नंबर पर बात करते है दो ऐसे विलेन्स की जो एक ही वक़्त पर एक साथ बॉलीवुड फिल्मो को टेकओवर किये हुए थे .जी हाँ हम बात कर रहे है गुलशन ग्रोवर और शक्ति कपूर की
दोनों ही कमाल के अभिनेता. शक्ति कपूर की अगर बात करे तो इन्होने कई फिल्मो में नेगेटिव किरदार तो निभाया ही है उसके साथ साथ दर्शको को हँसाने में भी शक्ति कपूर ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी.
————————————————————————————————-
————————————————————————————————-
“आउ ! लोलिता” , “मै एक छोटा सा नन्हा सा मुन्ना सा बच्चा हूँ” , “क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा! आंखे निकाल कर गोटिया खेलूंगा” ये ऐसे डायलॉग है जिन्हे आज भी नए कलाकार इनकी नक़ल करके आपने घर चला रहे है.
अब बात करे गुलशन ग्रोवर की जिन्हेँ बॉलीवुड में बदमान ke नाम से जाना जाता है इन्होने भी अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक का रोल निभाने के लिए ही जाना जाता है. उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में कुर्बान (1991), मोहरा (1994), 16 दिसंबर (2001), हेरा फेरी (2000) है.
Conclusion
Dosto वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में विलेनस की लिस्ट काफी लम्बी है लेकिन ये कुछ ऐसे विलेन्स है जिनके बिना एक अच्छी फिल्म की कल्पना करना नामुमकिन है। दोस्तों फिल्मो को केवल हीरो और हीरोइन्स से जोड़कर नहीं देख जा सकता. फिल्मो में तड़का, ट्विस्ट तभी आता है जब कोई विलेन फिल्म में हो. विलेन फिल्मो मे जान डालते है। पहले फिल्मो में विलेन्स के काम को तवाज़ो कम दी जाती थी लेकिन समय के साथ साथ दर्शको ने इनके काम को समझा और इन्हे भी हीरो और हीरोइन्स के बराबर प्यार दिया.
वैसे ये सभी विलेन्स जिनके बारे में हमने आपको बताया ये असल जिंदिगी में काफी साधारण व्यक्ति है या यूँ कहे की इनका व्यक्तित्व इनके द्वारा किये गए अभिनय से बिलकुल अलग है।
क्युकी ये फ़िल्मी परदे पर अभिनय करते हैऔर इन्हे कहानी के अनुसार अभिनय करना होता है इसी लिए फ़िल्मी सीन्स में जान डालने के लिए ये सभी अभिनेता मेहनत करते है. इनमे से बहुत से अभिनेता अभी इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन इनके द्वारा किये गए अभिनय आज भी लोगो के दिलों में जिन्दा है
तो ये थे बॉलीवुड के टॉप सात विलेन जिन्हे हीरो से अधिक सराहा गया. आपको इनमे से कौन से अभिनेता पसंद है विलेन के तौर पर.