09/09/2024

Top Side Hustle Jobs in India – जो असली जॉब से ज़्यादा पैसा दे सकती है

Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha

Top Side Hustle Jobs in India जो पैसिव इनकम बन सकती है। 

Side Hustle की बात करें तो पहला ही सवाल है कि ये साइड हसल होता क्या है? आज के समय में लोग अपनी एक परमानेंट नौकरी के साथ साथ में एक साइड पार्ट टाइम जॉब भी करते हैं। वो साइड पार्ट टाइम जॉब आपके पैशन वाला काम भी हो सकता है जैसे सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर बनना।

Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha
Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha

कभी कभी वही साइड हसल मैन जॉब बन जाता है। 2023 में अमेरिका की 50% नौकरीपेशा लोग Side Hustle कर रही थी। वो भी तक जब उनमे से कई लोग 1 लाख डॉलर महीना कमा रहे थे।

कारण कि क्यों अब लोग Side Hustle की तरह रुख कर रहे हैं वो है काम करने की आज़ादी जो उन्हें उनकी नौकरी में नहीं मिलती। अपना खुद का बॉस बनने का चांस कोई नहीं छोड़ना चाहता। लेकिन अमेरिका में हुए एक सर्वे में ये भी पता चला है कि प्रोफेशनल्स साइड हसल से बस ज़रूरत पूरी करने जितने ही पैसे कमा पा रहे हैं।

अब जानते हैं कि ऐसे कौन कौन से Side Hustle प्रोफेशंस है जो आप कर सकते हैं।

Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha
Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha

1. Online Course Maker

Top Side Hustle Jobs in India – पिछले कुछ सालो से हमारे देश में इंटरनेट बहुत फ़ैल गया है। देश की पॉपुलेशन का एक बड़ा भाग इंटरनेट से कमाता है। यह स्किल डेवेलप करने, अपनी नॉलेज को आगे बढ़ाने या पूरी तरह से नए करियर चुनने के लिए कोई भी ऑनलाइन सेलेबस को चुन सकता है।


READ MORE  6 Mistakes in Mutual Fund Investment – आप भी यही गलती करते हैं।


इस इंटरनेट की दुनिया में जहाँ प्रोफेशनल्स लगातार अपनी नौकरी में प्रोमोशंस नयी नयी स्किल्स सीखना चाहते हैं। अगर आपके पास भी कोई स्किल है और आपकी उसमे मास्टरी है तो आप किसी भी ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म से जुड़ सकते है और अपना कोर्स लांच कर सकते हैं।

हो सकता है कोई 9से 5 की नौकरी करने वाला प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग या ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहता हो और आपका कोर्स उसके लिए बहुत काम का हो। अगर आप अच्छे से अपना कोर्स बना सकें तो आपका कोर्स जल्दी पॉपुलर हो जायेगा और आपका Side Hustle आपको अच्छा कमा के भी देगा।

Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha
Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha

2. E Commerce Website से इनकम

जब Amazon के Jeff Bezos ने जब इंटरनेट पर बुक्स बेचना शुरू किया था तो उन्हें इन्वेस्टर्स को ये बताना पड़ा था कि आखिर ये इंटरनेट होता क्या है ? लेकिन आज E Commerce अरबों रुपये का बिज़नेस बन चूका है। एक सुर्वे के अनुसार 2023 में टोटल E Commerce market था 6.3 ट्रिलियन डॉलर का। तो आप इसमें क्यों पीछे हैं? आप भी अपना कोई ऑनलाइन स्टोर किसी भी प्लेटफार्म पर बना सकते हैं।


READ MORE 40 तक रिटायर होना है ? क्या है F.I.R.E. Financial Independent Retire Early


आपके शहर या स्टेट की कोई ऐसी चीज़ जो आसानी से दूसरे शहर में नहीं मिलती हो उसको आप ऑनलाइन स्टोर बना के आप बेच सकते हैं। हो सकता है किसी दिन आप एक बड़े ऑनलाइन रिटेल स्टोर के मालिक  बन जाएं। एक अच्छा और वैलिड ऑनलाइन रिटेल स्टोर बनाने के लिए आपको अपने CA से मिलना होगा GST नंबर लेना होगा और वो प्रोडक्ट फाइनल करना होगा जो आप ऑनलाइन सेल करना चाहते हैं।

Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha
Top Side Hustle Jobs in India khabar chauraha

3. Content Creation

आज के समय में जहाँ इंटरनेट हर घर के हर कमरे में पहुंच चूका है। जहाँ लोग हर सवाल का जवाब गूगल से मांगते हैं उस समय में Content Creation की ज़रूरत बहुत बढ़ जाती है। ऐसा नहीं है कि अगर आप राइटर है या इंटरनेट के इन्फ्लुएंसर है तो ही आप कंटेंट क्रिएट कर सकते हैं। आज किसी भी फिल्ड के बारे में आप अपनी जानकारी और उसके कंटेंट को ऑनलाइन लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं।

आप चाहे फिज़िक्स पढ़ते हो या लॉ की डिग्री हो अपने फिल्ड के बारे में अच्छा कंटेंट क्रिएट करके भी आप अच्छा Side Hustle डेवेलप कर सकते हैं। आज के समय में सभी अच्छा कंटेंट देखना और पढ़ना चाहते हैं इसीलिए क्वालिटी कंटेंट की मांग मार्किट में हमेशा बनी रहेगी।


खबर चौराहा के FACEBOOK Page से जुड़ें

https://www.facebook.com/KhabarChaurahaNews

 

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments