09/09/2024

Who Is Vivek Bindra – शादी के 8 दिन बाद ही पत्नी ने लगाए आरोप

vivek-bindra-faces-domestic-violence-accusations

vivek bindra faces domestic violence accusations – मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की मुश्किलें ख़त्म होती नहीं दिख रही। एक और मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ तनातनी के बाद अब खुद विवेक बिंद्रा की पत्नी ने विवेक पर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाया है और पोलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

vivek-bindra-faces-domestic-violence-accusations
vivek-bindra-faces-domestic-violence-accusations

विवेक बिंद्रा की शादी इसी साल 6 दिसंबर 2023 को यानिका के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के एक हफ्ते बाद ही विवेक ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 6 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा की शादी यानिका से हुई थी। शादी के ठीक 8 दिन बाद ही विवेक ने पत्नी यानिका से मार पिट कर ली। पत्नी यानिका ने नॉएडा सेक्टर 126 के पुलिस स्टेशन में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें – New covid Guideline – भीड़ भाड़ से बचे, टेस्ट करवाएं।

विवेक के साले वैभव क्वात्रा ने नॉएडा सेक्टर 126 के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए लिखा  कि ललित मानगर होटल में 6 दिसंबर 2023 को विवेक बिंद्रा से हुई थी। विवेक नोएडा में सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी सेक्टर 94 में रहते हैं। इधर बीच विवेक का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपनी बीवी से नोक झोंक करते हुए दिख भी रहे हैं।

vivek-bindra-faces-domestic-violence-accusations
vivek-bindra-faces-domestic-violence-accusations

पुलिस रिपोर्ट में आगे लिखा है कि  7 दिसंबर की सुबह करीब तीन बजे बहनोई विवेक बिंद्रा अपनी मां से बहस कर रहे थे, तब उनकी पत्नी यानिक बीच बचाव करने बीच में आई तो उसको पहले तो कमरे में बंद कर दिया, उसपे  चिल्लाया फिर उसके साथ मारपीट करी। जिससे यानिका के पूरे शरीर पर घाव हो गए. यानिका कानों से ठीक से सुन भी नहीं पा रही है. वह दिल्ली के कैलाश दीपक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यानिक के भाई के अनुसार विवेक ने यानिका का फ़ोन भी तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें – Oye Indori Robin Jindal पर लगा शोषण का आरोप

 14 दिसंबर को करवाई थी FIR 

यह केस बीते 14 दिसंबर को दर्ज कराया गया था, लेकिन इसका खुलासा तब हुआ, जब विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी के बीच का विवाद भी सुर्ख़ियों में हैं। विवेक के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 427 और 325 सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है

कौन है विवेक बिंद्रा (Who is Vivek Bindra)

विवेक बिंद्रा जिन्हे सोशल मीडिया पर लाहो लोग फोलो करते हैं वो Bada Business Pvt Ltd.के फाउंडर और CEO है।

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments