Setting clear goal चाहे करियर की बात हो, किसी पर्सनल अचीवमेंट की बात हो या कोई फाइनेंसियल लक्ष्य हासिल करना हो, तो अपना Goal क्लियर रखें ।

Seeking clarity सफल आदमी कोई भी काम चांस पर नहीं छोड़ता। उनका लक्ष्य क्या होगा, कैसे अचीव करेंगे, कब तक अचीव करेंगे, हर चीज़ की clearity होनी चाहिए। 

Continuous learning एक बार सीखना और लगातार सीखते रहना, एक सफल व्यक्ति की निशानी है। कुछ नया देखना, नया पढ़ना, नए और सफल लोगो से मिलना। यही सक्सेसफुल लोगो की पहचान है।

Daily progress tracking हमे सफलता के रास्ते में कहाँ तक पहुचें, आगे की जर्नी कैसे पूरी होगी, क्या क्या बदलाव ज़रूरी है, इन सभी बातो की ट्रैकिंग एक सफल व्यक्ति के पास होनी चाहिए। 

Comfortable saying "no" सफल व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान है “ना” कहना ज़रूरी नहीं हर जगह “ना” जाये पर जहाँ ज़रूरत हो, वहां “ना” कहना सीखना ही होगा।