09/09/2024

Work from Home Business Ideas – साइड बिज़नेस से कमाएं लाखो

Work from Home Business Ideas KHABAR CHAURAHA

नौकरी के साथ साथ शुरू करें ये साइड बिजनेसहर महीने होगी आपकी मोटी कमाई

Work from Home Business Ideas- अगर आप ये सोच रहे हैं कि बेहद कम पैसे लगाकर कोई बिजनेस शुरू करें, तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे आप मामूली इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं। आज का युग डिजिटल युग है। ऐसे में ऑनलाइन काम करले पैसे कमाने के कई ऑपशंस आपके पास हैं.

अगर आप सोच रहे हैं की नौकरी के साथ आपको अपनी कमाई बढ़ानी है तो आज हम आपको एक बहुत ही कमाल का बिज़नेस आईडिया दे रहे हैं| घर बैठे आप इसमें एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं| आपको इसके लिए अपनी नौकरी भी छोड़ने की जरूरत नहीं| आपको चाहिए बस एक स्मार्टफोन|  आपको इसके लिए अपने घर से बाहर भी निकलने की कोई जरूरत नहीं, इसे आप अपने गांव घर शहर ट्रैवल करते वक्त कहीं से भी कर सकते हैं| इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको किसी बहुत बड़ी जगह की भी कोई जरूरत नहीं अब हम आपको यह बताते हैं कि यह बिजनेस है कौन सा जिससे आप करेंगे एक मोटी कमाई|

Work from Home Business Ideas khabar chauraha
Work from Home Business Ideas khabar chauraha

ब्लॉगिंग (Blogging)

सबसे पहला तरीका है ब्लॉगिंग| अगर आपको ब्लॉगिंग का शौक है, तो आप एक बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं| आप अगर आप बड़े लेवल पर ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुद की एक वेबसाइट बनानी होगी| प्रमोशन के लिए आपके पास बहुत सारे प्लेटफार्म है, कुछ ही महीनों में आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी| ब्लॉग जिस भी सब्जेक्ट पर आप लिखना चाह बस आपकी पकड़ उस पर अच्छी होनी चाहिए जैसे ही आपकी ब्लॉग्स को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ेगी आप अपने ब्लॉक पर एडवर्टाइजमेंट देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं|

Work from Home Business Ideas khabar chauraha
Work from Home Business Ideas khabar chauraha

फोटोग्राफी (Photography)

Work from Home Business Ideas में दूसरा आईडिया है photography तस्वीर बेचकर अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है, या आप किसी ऐसी जगह में रहते हैं जहां पर तस्वीरों की काफी डिमांड है तो आप फोटोग्राफी करके पैसे कमा सकते हैं| आपको बता दें कि स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट में फोटोग्राफ्स का भंडार है जो लगभग हर एक सब्जेक्ट को कवर करती हैं| आप जानते हैं कि यह काम कैसे करती है?


READ MORE 5 Habits Of Successful Businessman-अमीर लोगो की 5 आदतें


फोटोग्राफर अपनी तस्वीरों को एक डेटाबेस में से किसी भी कैटेगरी में अपलोड कर सकते हैं, कोई भी मैगजीन एडिटर या कोई डिजाइनर या फिर कोई ऑर्गेनाइजेशन आपकी वेबसाइट से कनेक्ट कर सकती है ताकि यहां से वह आपके खींची हुई फोटोस को खरीद सके| स्टॉक वेबसाइट की सबसे अच्छी बात यह है कि इनके जरिए आप कितनी बार भी अपनी फोटोस को सेल कर सकते हैं| फोटो वेबसाइट की लिस्ट में शटरस्टॉक, गेटी इमेज, फोटो शेल्टर और भी कई सारे बड़े नाम है|

Work from Home Business Ideas khabar chauraha
Work from Home Business Ideas khabar chauraha

YouTube Video Making

पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि यूट्यूब वीडियो कंटेंट एक बहुत बड़ा सोर्स बनकर उभरा है| शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका यूट्यूब पर अपना खुद का एक अकाउंट या चैनल ना हो चाहे वह बड़ी कंपनी हो या कोई स्टार्टअप या आम लोग कई लोग तो यूट्यूब या वीडियो कंटेंट के जरिए ही हर महीने मोटी कमाई कर रहे हैं| अपने वीडियो को आप मोनेटाइज कर सकते हैं और उसके लिए आप एक सब्सक्रिप्शन लगा सकते हैं, या फिर केवल पैसा देकर कंटेंट देखने के लिए पासवर्ड प्रोटक्शन भी लगा सकते हैं ताकि आप इसके जरिए कमाई कर सके|


READ MORE  Equity Mutual Funds क्यों है बेहतर विकल्प – Equity Mutual Funds vs Mutual fund


यूट्यूब में ऐसे वीडियो होंगे जिनको पूरा देखने के लिए आपसे सब्सक्रिप्शन फीस मांगी जाती है तो यह भी एक अच्छा तरीका है आप अगर घर बैठे पैसे कमाने का|

Work from Home Business Ideas khabar chauraha
Work from Home Business Ideas khabar chauraha

इंटरनेट रिसर्च और सर्वे  

अगर कोई आपसे यह पूछे कि आप दिनभर इंटरनेट में क्या करते रहते हैं तो आपके पास एक तगड़ा जवाब हो सकता है| इंटरनेट पर दिन भर लगे रहने से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं| बिल्कुल सही सुना आपने ! पैसा कमाने का तरीका इंटरनेट भी है, खाली समय में इंटरनेट सर्फिंग कर सकते हैं आप या फिर ऑनलाइन सर्वे कर सकते हैं और इससे आप हर महीने एक मोटी कमाई कर सकते हैं| ऑनलाइन सर्वे के जरिए पैसा कमाने की एक वेबसाइट भी है जिसका नाम है Ysense. साथ ही आप इस बिजनेस से मार्केटिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से करके हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं|

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments