“List of Biggest Flop Films of Bollywood 2023”
- Adipurush
- Kisi ka bhai kisi ki jaan
- Bhola
- Shehzada
- Tejas
List of Flop Film Bollywood 2023- ये कहना गलत नहीं होगा कि साल 2023 बॉलीवुड का पुराना दौर वापिस
लेकर आया. कोरोना के पेन्डेमिक वाले दौर के बाद Bollywood Boycott की
लहर आ गयी और उसने 3 साल तक फिल्मों और बॉक्स ऑफिस को इफ़ेक्ट
किया. पठान और जवान शाहरुख़ खान की दो बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर
कई नए रिकार्ड्स बनाये और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. सनी देओल की गदर
ने भी कमाई के कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए.
आज कल तो रणबीर कपूर की
फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और जाते जाते Shahrukh khan अपने –
डंकी लेकर आये. लेकिन इन सब के बीच साल 2023 में 5 फिल्में ऐसी आईं
जिनसे लोगों को काफी उम्मीदें थीं पर जब ये फिल्में रिलीज हुईं तो कोई बड़ा
धमाका नहीं कर पायीं और सिनेमा हॉल्स सुने पड़े रहे. इन फिल्मों ने मेकर्स को
भी रुलाया और 1000 करोड़ से ज्यादा पानी में डूब गए. ऐसी बड़ी फ़िल्में भी
थीं जिन्होंने आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया की कहावत को चरितार्थ करके
करोड़ों का नुकसान कराया और सुपर फ्लॉप रहीं. आते साल को वेलकम करने से
पहले इस साल का रिपोर्ट कार्ड जान लेते हैं.
१ -आदिपुरुष (Adipurush)
Flop Films of Bollywood 2023 की लिस्ट में सबसे पहली और सबसे बड़ी फिल्म इस बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा डिजास्टर साबित हुई. इस फिल्म के साथ तो बड़ा ही बुरा हुआ. रिलीज़ के पहले तो इस
फिल्म का बौहुत बज्ज़ था, लेकिन सबसे पहले इसके ट्रेलर को बहुत इस बुरा
मिले बकवास रेस्पोंस, और इसके बुरे VFX की वजह से इसका बहुत मजाक
बना. इस वजह से इसके VFX को सुधारने में खर्च हुए 100 करोड़, पहले इस
फिल्म का बजट था 500 करोड़ रूपए, तो कुल बजट हो गया 600 करोड़.
लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी ये फिल्म अपने शुरुआती 18 दिनों में सिर्फ 390
करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर पाई. सो कुल मिलाकर इस फिल्म का बजट
रहा 700 करोड़, घरेलु कलेक्शन रहा 349.3 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
रहा 410.5 करोड़. रिलीज़ के बाद भी इस फिल्म के डायलाग ने इसका बंटा
धार कर दिया तो उन्हें भी बदलना पड़ा. कुल मिलाकर इस फिल्म को तो स्वयं
प्रभु राम भी ना बचा सके.
ये भी पढ़ें – Dunki Movie Review Hindi – क्या शाहरुख़ और हिरानी की जोड़ी जमेगी
२ -किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)
सलमान खान जैसे बड़े स्टार किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है. जब बॉक्स
ऑफिस पे उनकी फिल्म रिलीज होती है तो खूब हल्ला मचता है. ऐसा ही हुआ
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ. इस फिल्म के गानों में लोगों में
काफी बज्ज क्रिएट किया. इस फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ के आसपास
बताया गया था.
अब अगर सलमान खान फिल्म में हैं, तो आप ये उम्मीद तो
रखेंगे ही कि फिल्म का बजट अगर 125 करोड़ है तो की फिल्म कम से कम 200
करोड़ तो कमा ही लेगी. लेकिन हुआ इसका उल्टा, क्यूंकि इस फिल्म के साथ
ऐसा नहीं हुआ. किसी का भाई किसी की जान का डोमेस्टिक कलेक्शन सिर्फ
111 करोड़ के करीब रहा, जो कि इसकी लागत से भी कम है.
हालांकि
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ज़रूर 185 करोड़ रहा. पर सलमान खान की साख के
हिसाब से देखा जाये तो ये कमाई बहुत ही कम है. वैस सलमान की अलावा
साउथ के भी कई सुपर स्टार्स, और टेलीविज़न और बॉलीवुड के कई चेहरों को
इस फिल्म में देखा गया था, कुछ का तो डेब्यू भी हुआ था.
ये भी पढ़ें – Top 5 unsold players list – IPL 2024 चौकाने वाले हैं नाम
३ -भोला
एक तरफ जहाँ जब सभी की फ़िल्में फ्लॉप हो रही थीं, वहीँ अजय देवगन ने एक
बड़ी हित बॉलीवुड के दर्शकों को दी और वो थी 'दृश्यम 2'. 'भोला’ जब रिलीज़
होने वाली थी तब भी ऐसा ही लगा था की फिर से कमाल होने वाला है पर ऐसा
हुआ नहीं. फिल्म एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई.
हांलांकि जिस तरह से फिल्म का
प्रमोशन हो रहा था उससे लग रहा था की तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी
फिर जादू चलायेगे लेकिन सब फेल हो गया. इस प्रोजेक्ट से अजय देवगन को
काफी उम्मीदें थीं क्यूंकि इसे खुद उन्होंने ही डायरेक्ट भी किया था. बजट की बात करें तो भोला का बजट था 100 करोड़. डोमेस्टिक कलेक्शन यानि भारत में इसने कमाए सिर्फ 90 करोड़, और वर्ल्डवाइड कलेक्शन इस फिल्म का रहा
123 करोड़. अब १०० करोड़ की बजट वाली इतनी स्तरों स्टार कास्ट वाली
फिल्म के लिए तो ऐसा कलेक्शन “अच्छी बात नहीं है”.
४ – शहजादा (Shehzada):
बॉलीवुड के दिग्गज और कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन
के बेटे रोहित धवन ने अपनी फिल्म शहजादा इसी साल रिलीज की थी. इस
फिल्म की स्टार कास्ट थी कार्तिक आर्यन, कृति सैनन और परेश रावल, और इस
फिल्म में दमदार एक्शन भी देखने को मिला था.
बिलकुल अजय देवगन की तरह
जब सब फ्लॉप हो रहा था उस समय कार्तिक ने भूल भुलैया २ जैसी बड़ी हिट
देकर बॉलीवुड को राहत दी थी और लोग उन्हें बॉक्स ऑफिस का एक दमदार
खिलाड़ी कहने लगे, लेकिन शेह्ज़ादा जब रिलीज हुई तो औंधे मुंह गिरी. इसका
बजट ५० करोड़ से भी ज्यादा था लेकिन कलेक्शन के मामले में ये फिल्म कोई
कमाल नहीं कर पाई. बॉक्स ऑफिस का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 47.80
करोड़ ही के आस पास रहा और डोमेस्टिक तो सिर्फ 32 करोड़. नाम शेह्ज़ादे था
पर अपने नाम को सार्थक न कर पाई ये फिल्म.
ये भी पढ़ें – IPL 2024 Auction – क्यों बिके है ऑस्ट्रेलियन प्लेयर इतने महंगे – List of Expensive players
५- तेजस
कंगना रनौत की इस साल २ फिल्में बॉक्स ऑफिस पे आयीं एक तो चंद्रमुखी और
दूसरी तेजस. तेजस को डायरेक्ट किया था सर्वेश मेवाड़ा ने. कंगना रनौत ने
फिल्म में लीड रोल निभाया था. जब इसका टीज़र और ट्रेलर आया तो लगा की
कंगना धमाका करने वाली हैं पर 70 करोड़ रुपयों के बड़े बजट से बनी इस
फिल्म को ऑडियंस ने सिरे से नकार दिया. इस फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 4.25
करोड़ रुपयों के आस पास ही सिमट कर रह गया. हवा में उड़ने की बातें करने
वाली ये फिल्म जिसमें कंगना रनौत ने एक पायलट की भूमिका अदा की थी वो
भी इस फिल्म को अपने कन्धों पे रख कर उड़ा नहीं पायीं और तेजस 2023 की
महाफ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.