21/11/2024

Top 7 Banned Hindi Films in India – जॉन अब्राहम की भी एक फिल्म है

top 7 banned films in india khabar chauraha

Top 7 Banned Hindi Films in India –

  • Unfreedom
  • Angry Indian Goddesses
  • Water
  • Fire
  • Sins
  • Garbage
  • Paanch

Top 7 Banned Hindi Films in India – अक्सर लोगों को लगता है कि बड़े बजट की फिल्में हैं तो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज तो हो ही जाएगी, लेकिन ऐसा होता नहीं है, कई ऐसी फिल्में होती हैं जो सेंसर बोर्ड के आगे जा ही नहीं पातीं| बहुत सी ऐसी फिल्में होती है जिन्हें सेंसर बोर्ड पास ही नहीं करता और वह रिलीज हो ही नहीं पाती| भारत में हर साल अलग-अलग भाषाओं में छोटी बड़ी मिला ली जाए तो हजारों फिल्में बनती हैं लेकिन उनमें से बहुत कम ऐसी होती हैं जो थिएटर तक पहुंच पाती हैं|

कभी इन फिल्मों में कोई कंट्रोवर्सी होती है कभी कोई और दिक्कत जिसकी वजह से यह फिल्में रिलीज होते-होते रह जाती हैं| आपको बता दें कि कई ऐसी फिल्में है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और ऑनलाइन आसानी से अवेलेबल है लेकिन उसके बावजूद ऐसी कई फिल्में हैं जिनको बैन कर दिया गया| आज हम ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो की बैन की गई थी क्यूंकि उनके साथ कोई न कोई विवाद जुड़ा था|

top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

UnFreedom 

2014 में एक फिल्म आई Unfreedom जिसको डायरेक्ट किया  राज अमित कुमार ने| इस फिल्म को इसमें मौजूद इंटीमेट सीन की वजह से बैन कर दिया गया| फिल्म बनी है होमोसेक्सुअलिटी पर जिसमें दो लड़कियों की आपस की प्रेम कहानी को दिखाया गया है| इस फिल्म में इंटीमेट सीन्स इतने ज्यादा थे कि आप इसे सिर्फ ऑनलाइन देख सकते हैं यानी ott पर| यह फिल्म कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच पाई आप चाहे तो इस फिल्म का मजा नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं

top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

Angry Indian goddesses (Top 7 Banned Hindi Films in India )

इस फिल्म को डायरेक्ट किया पान नलिन ने| इस फिल्म का विरोध तभी से शुरू हो गया जब इसका ट्रेलर आया| सेंसर बोर्ड को इस फिल्म के कई सारे सीन्स पर बहुत आपत्ति थी और उन्हें कट करने के लिए कहा गया लेकिन फिल्म के बनाने वालों ने इसे रिलीज करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह कट नहीं लगाना चाहते थे| एंग्री इंडियन गोडेसेस को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं


READ MORE  Work from Home Business Ideas – साइड बिज़नेस से कमाएं लाखो


top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

Water 

2005 में रिलीज़ हुई फिल्म वाटर में मेन स्ट्रीम एक्टर John Abraham थे। उनकी शायद ये पहेली फिल्म होगी वो बैन हुई। वाटर फिल्म महात्मा गांधी के दौर में बंटवारे को दिखाती है उसे दौर में विधवाओं की जिंदगी कैसी हुआ करती थी, उन्हें क्या-क्या काम करने पड़ते थे यह सब कुछ वाटर में दिखाया गया है| बाल विधवाओं की कहानी से लेकर एक खूबसूरत विधवा का किस तरह उसका शोषण होता था यह कहानी आपको यही बताती है| इस फिल्म का विरोध तभी शुरू हो गया था जब इसकी शूटिंग शुरू हुई थी और इसी कारण से आप इस फिल्म को भारत में नहीं देख पाए क्योंकि यह कभी यहां रिलीज ही नहीं हुई| ऑनलाइन आप इस फिल्म का मजा Netflix पर ले सकते हैं।

top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

Fire (Top 7 Banned Hindi Films in India )

Film Fire इश्मत चुग़ताई के नावेल लिहाफ पर बेस्ड थी। फायर भी दो महिलाओं के समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है यानी होमोसेक्सुअलिटी| फिल्म में लीड रोल शबाना आज़मी और नंदिता दास ने प्ले किया था। यह कहानी है दो मीडियम क्लास परिवार के उन महिलाओं की जो रिश्ते में दरअसल देवरानी और जेठानी होती है, लेकिन एक दूसरे के प्रति आकर्षित हो जाती है इस फिल्म को डायरेक्ट किया दीपा मेहता ने| इस फिल्म का काफी विरोध हुआ जिसकी वजह से इस फिल्म पर बैन लगा दिया गया, ऑनलाइन शायद आप यह फिल्म देख पाए|

top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

Sins (Top 7 Banned Hindi Films in India )

Sins  बनी यश राज बैनर के तले लेकिन इसके भी आपत्तिजनक कंटेंट के चलते इस फिल्म को भी बैन कर दिया गया| यह एक पादरी के प्रेम प्रसंग पर आधारित कहानी है जो रिलीज हुई थी 2005 में| इस फिल्म में काम किया शाइनी आहूजा ने| इस फिल्म को लेकर ईसाई धर्म के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई और इसी कारण से इस फिल्म को बैन कर दिया गया

top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

Garbage 

यह कहानी है एक लड़की की जिसका नाम है रामी उसका एक एमएमएस वीडियो लीक हो जाता है और यह कहानी उसी के इर्द-गिर चलती रहती है| इस फिल्म में भी बहुत सारे इंटिमेट सीन्स  थे और इन्हीं कारणों से इस फिल्म को भी रिलीज नहीं होने दिया गया और बन कर दिया गया, पर इसके बावजूद मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया| आप चाहे तो यह फिल्म वहां देख सकते हैं|

top 7 banned films in india khabar chauraha
top 7 banned films in india khabar chauraha

Paanch 

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी एक ऐसी फिल्म बनाई जो की रिलीज नहीं हो पाई और बैन हो गई| बने तो ये बड़े पर्दे पर यानी बॉक्स ऑफिस के लिए गई थी पर सेंसर बोर्ड ने इसे आगे जाने नहीं दिया| इसका नाम पांच था| यह फिल्म आई थी 2003 में| यह बहुत ही अलग टाइप की फिल्म है, और बैन का कारण इसमें इस्तेमाल कि गयी भाषा और इंटिमेट सीन्स हैं, शायद इसीलिए बॉक्स ऑफिस पर ये रिलीज होते-होते रह गई पर हाँ, इसका मजा भी आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार पर ले सकते हैं|


READ MORE – मूवी पांच का विकिपीडिया

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments