21/11/2024

IPL 2024: किन देशो में शर्तो के साथ भेजें है अपनी प्लेयर्स

IPL 2024 khabarchauraha

लोकसभा चुनावो के कारण IPL 2024 डेट अभी फाइनल नहीं 

भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा उत्सव शुरू होने वाला है और  उसके पहले की नीलामी का दौर भी शुरू हो चूका है। भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI के अनुसार IPL 2024 मार्च 22 से मई तक होगा। वैसे तो ये तारीख फाइनल नहीं है क्यूंकि 2024 में ही भारत के लोक सभा चुनाव भी होने वाले है, इसीलिए IPL 2024 की फिक्स डेट बता पाना अभी मुश्किल है। IPL की डेट चुनावो की तारीखों पर निर्भर करेगी। 

आईपीएल 2024 में कौन कौन से देश अपने खिलाड़ियों को भेजेंगे उसकी लिस्ट भी नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी को दी गई। 

ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीकी, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज बोर्डों ने अपने खिलाड़ियों को बिना किसी शर्त आईपीएल (IPL 2024) में भेजा है बस इंग्लैंड, आयरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश बोर्डों ने BCCI को अपने खिलाडी कुछ शर्तो के साथ उपलब्ध करवाएं ।

overseas players in IPL khabar chauraha
overseas players in IPL khabar chauraha

ऑस्ट्रेलिया से नहीं होगा एक खिलाडी 

ऑस्ट्रेलिआ की बात करें तो सिर्फ जोश हेजलवुड को छोड़ दें तो ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे।सीए (cricket australia) ने बीसीसीआई को आश्वासन दिया है कि सभी खिलाड़ी घायल न होने पर उपलब्ध होंगे। 

ये भी पढ़ें – IPL 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी छीन ली, सही या गलत पूर्व क्रिकेटर्स ने बताया।

जिन देशो ने आने खिलाडी खिलाड़ियों को सशर्त भेजा है उनमे से एक इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल खेल सकते हैं, बशर्ते वे फिट हों या उनके पास दूसरी इंटरनेशनल ड्यूटी न हो। वैसे तो उनकी इंग्लैंड के खिलाड़ियों की उपलब्धता जून में होने वाले टी20 विश्व कप के आसपास के कार्यक्रम पर निर्भर करेगी, लेकिन वो अभी तय नहीं है। अगर टी20 विश्व कप के शेडूल की बात करें तो वो 4 से 30 जून तक कैरिबियन और अमेरिका में खेला जाना है। बीसीसीआई ने इंग्लिश खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में फ्रैंचाइज़ ओनर को बता दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट आयरलैंड के खिलाडी भी आंशिक रूप से ही उपलब्ध रहेंगे, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान और जोशुआ लिटिल को विशेष अनुमति दी गई है। आयरलैंड के तेज गेंदबाज को लीग में पूरी तरह से भाग लेने की अनुमति दी गई है।

overseas players in IPL khabar chauraha
overseas players in IPL khabar chauraha

श्रीलंका के खिलाडी खेलेंगे टेस्ट मैच 

आईपीएल में श्रीलंका के खिलाडी भी भाग लेते हैं लेकिन श्री लंका 30 मार्च से 3 अप्रैल तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलना है, जिससे कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों की उपलब्धता पर सवाल खड़े हो गए हैं। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खेलने वाले महीश थीक्षण, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पतिराना और दुष्मंथा चमेरा पूरे आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि तस्कीन अहमद और मोहम्मद शोरिफुल इस्लाम आईपीएल 2024 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

hardik pandya khabar chauraha
hardik pandya khabar chauraha

आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका है जब IPL की नीलामी देश से बाहर हो रही है। गुजरात टाइटंस नीलामी में 38.15 करोड़ रुपये की अधिकतम राशि के साथ उतरेगा, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास 14.5 करोड़ रुपये की सबसे कम राशि है। IPL ट्रेडिंग में गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या के जाने से काफी चर्चा हुई। पांच बार के आईपीएल चैंपियन ने रोहित शर्मा की जगह आईपीएल 2024 के लिए पंड्या को अपना नया कप्तान घोषित किया है।

ये भी पढ़ें – IPL 2024 में इन खिलाडियों का क्या है बेस प्राइस, 5 नंबर पर है खास खिलाडी

कौन से चैनल टेलीविजन पर आईपीएल 2024 ऑक्शन का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल 2024 की नीलामी का आधिकारिक प्रसारक है। दर्शक स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर नीलामी का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments