21/11/2024

आपका आधार कौन कर रहा है गलत इस्तेमाल – आधार कार्ड लॉक करें

aadhar card lock kaise kare

आधार कार्ड की सुरक्षा: अब घर बैठे चेक करें अपने आधार का उपयोग

aadhar-card-lock-kaise-kare -आधार कार्ड, एक अनिवार्य दस्तावेज, सरकारी योजनाओं के लाभ से लेकर बच्चों की स्कूल एडमिशन तक विभिन्न सेवाओं में उपयोग किया जाता है। आधार कार्ड में आपके नाम, पता, फोन नंबर से लेकर फिंगरप्रिंट तक की जानकारियाँ होती हैं, जिससे इसका गलत हाथों में जाना आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

aadhar card lock kaise kare
aadhar card lock kaise kare

यदि आपको लगता है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो सकता है, तो आपको चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है। आप अब अपने आधार कार्ड का उपयोग ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से जान सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कब और कहां उपयोग किया गया है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।


READ MORE Fastag को लेके RBI की नयी गाइड लाइन – RBI updates fastag information


आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की जांच कैसे करें:

  1. UIDAI वेबसाइट पर जाएं:
    • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाएं।
    • ‘Aadhaar Services’ में ‘Aadhaar Authentication History’ या ‘Check Aadhaar Authentication’ पर क्लिक करें।
  2. लॉगिन करें:
    • अपनी आधार संख्या और वन-टाइम पासवर्ड (OTP) का उपयोग करके लॉगिन करें।
    • इसके बाद आपको अपने आधार की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देखने का विकल्प मिलेगा।
  3. हिस्ट्री की जाँच:
    • यहाँ आप देख सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कितनी बार और किस-किस सेवा के लिए उपयोग हुआ है।
aadhar card lock kaise kare
aadhar card lock kaise kare

आधार का कोई गलत इस्तेमाल

कहीं आपके आधार का कोई गलत इस्तेमाल कर रहा है तो आप खुद घर बैठे इसे चेक कर सकते हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ऑफिशियल साइट पर आप ऑनलाइन घर बैठे ये चेक कर सकते हैं कि आपके आधार नंबर का कब और कहां इस्तेमाल हुआ है। इसके लिए आपसे कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है।aadhar-card-lock-kaise-kare


READ MORE Call Spoofing से हो सकता है Bank Account खाली – क्या है Call Spoofing


जानिए पूरी प्रोसेस…

  • 1. सबसे पहले आधार की वेबसाइट या इस लिंक uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • 2. यहां Aadhaar Services के नीचे की तरफ Aadhaar Authentication History का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • 3. यहां आपको आधार नंबर और दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • 4. इसके बाद आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वैरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा, यह OTP डालकर Submit पर क्लिक करें।
  • 5. इसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन टाइप और डेट रेंज और OTP समेत मांगी गई सभी जानकारियां भरनी होगी। (नोट- आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं।)
  • 6. Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट आ जाएगी, जिसमें पिछले 6 महीनों में आधार का इस्तेमाल कब और कहां हुआ इसकी जानकारी होगी।
aadhar card lock kaise kare
aadhar card lock kaise kare

आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की शिकायत कैसे करें:

  1. ऑनलाइन शिकायत:
    • UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘File a Complaint’ लिंक पर क्लिक करें (https://uidai.gov.in/file-complaint)।
    • यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और मामले की विस्तृत जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
  2. फोन या ईमेल के जरिए शिकायत:
    • टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें।
    • या help@uidai.gov.in पर ईमेल भेजें।
aadhar card lock kaise kare
aadhar card lock kaise kare

मृतक के आधार कार्ड की सुरक्षा:

  1. आधार कार्ड को लॉक करें:
    • UIDAI की वेबसाइट या आधार ऐप के माध्यम से मृतक के आधार को लॉक करें। इससे आधार नंबर के दुरुपयोग को रोका जा सकेगा।
  2. संवंधित विभाग को सूचित करें:
    • यदि मृतक किसी सरकारी योजना या सब्सिडी का लाभ ले रहा था, तो संबंधित विभाग को उनकी मृत्यु की सूचना दें ताकि उनका नाम योजना से हटा दिया जाए।
  3. परिवार की जिम्मेदारी:
    • मृतक के आधार कार्ड को संभालकर रखने और इसके गलत उपयोग को रोकने की जिम्मेदारी परिवार की होती है।

इन सरल उपायों को अपनाकर आप अपने आधार कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं और किसी भी संभावित दुरुपयोग से बच सकते हैं।

जानिए आधार लॉक करने का तरीका 

  • सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI.GOV.IN पर जाये
  • यहाँ आधार सर्विस सेक्शन में आपको आधार लॉक और अनलॉक करने ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • लॉक करने के लिए UID नंबर, पूरा नाम और पिन कोड डालें। आपके मोबाइल पर OTP आएगा। OTP को सबमिट करते ही आधार लॉक हो जायेगा।

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments