21/11/2024

IPL Controversies जो कभी नही भूली जा सकती, Cricket नहीं खेलने वाला भी हुआ था बैन

controversies-of-ipl-history

IPL Controversies, जो कि क्रिकेट से ज़्यादा विवादों के लिए है मशहूर 

आज हम लाएं है Biggest controversies of ipl history. आईपीएल (IPL) जितने अपने क्रिकेट के लिए जाना नहीं जाता, उतना जाना जाता है अपनी IPL Controversies के लिए। आईपीएल के पहली एडिशन से ही ये लीग कॉन्ट्रोवर्सीज के साथ  साथ चलती रही। खिलाड़िओ में झगड़ा हो या फिक्सिंग के काण्ड, आईपीएल के हर सीजन में कोई न कोई कभी न भूले जाने वाली बात ज़रूरत होती है। 

आइये नज़र डालते हैं ऐसी ही कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज पर – 

नवीन उल हक़ और विराट कोहली 

ipl controversy khabar chauraha
ipl controversy khabar chauraha

सबसे पहले बताते हैं पिछले आईपीएल की कंट्रोवर्सी पर वो थी लखनऊ सुपर जायंट्स के अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक और RCB के इंडियन प्लेयर विराट कोहली के बीच, लेकिन भारत के पूर्व खब्बू बल्लेबाज़, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच भी थे, गौतम गंभीर के इस विवाद में शामिल होने के बाद ये और बढ़ गया, जिसके बारे में कई कई दिनों तक क्रिकेट एक्सपर्ट्स और क्रिकेट फेन्स बात करते रहे। 

गौतम गंभीर इस कंट्रोवर्सी में तब कूदे जब मैच ख़त्म हो चूका था और दोनों टीम्स एक दूसरे से हाथ मिला रही थी। तब नवीन और कोहली के बीच फिर से गहमा गहमी हुई. तब आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ग्लेन मेक्सवेल ने नवीन और कोहली को अलग किया। इसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कुछ कहासुनी हुई थी।

ये भी पढ़ें – IPL 2024: किन देशो में शर्तो के साथ भेजें है अपनी प्लेयर्स

हरभजन और श्रीशांत 

ipl controversy khabar chauraha
ipl controversy khabar chauraha

आईपीएल की एक ऐसी घटना जो शायद जब तक आईपीएल और क्रिकेट रहेगा तब तक क्रिकेट फेन्स के दिलो में याद रहेगी, वो थी हरभजन और श्रीशांत के बीच का थप्पड़ काण्ड। 

आईपीएल (IPL) के 2008 सीज़न में बहुत बड़ी घटना घाटी। जिसमें अनुभवी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह और शांताकुमारन नायर श्रीसंत शामिल थे। 

मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। तब श्रीशांत पंजाब और हरभजन मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे।

हरभजन ने श्रीशांत को थप्पड़ तब मारा जब दोनों टीम्स मैच के बाद हाथ मिला रही थी, किसी भी कैमरा में हरभजन का थप्पड़ तो रिकॉर्ड नहीं हुआ लेकिन बाद में श्रीशांत को आंसू बहते हुए देखा गया। तब पूरी घटना लोगो के सामने आई। उस के बाद हरभजन को उस IPL सीजन के लिए बैन कर दिया गया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने ये माना कि अगर उनकी क्रिकेट हिस्ट्री में से कोई एक घटना हटानी हो तो वो थप्पड़ कांड होगा। उन्हें श्रीशांत के ऐसा नहीं करना चाहिए था।  

ये भी पढ़ें – IPL 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी छीन ली, सही या गलत पूर्व क्रिकेटर्स ने बताया।

स्पॉट फिक्सिंग 

ipl controversy khabar chauraha
ipl controversy khabar chauraha

आईपीएल पर फिक्सिंग का दाग भी लगा था, जिसको शायद कोई क्रिकेट फैन वापस याद न करना चाहेगा। 

आईपीएल के छठे एडिशन में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन प्लेयर्स श्रीशंत, चंदीला और चव्हाण को मुंबई से गिरफ्तार किया । दिल्ली पुलिस का कहना था कि इन 3 प्लेयर्स ने राजस्थान रॉयल्स के मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब वाले मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी। खिलाड़ियों समेत इस विवाद में देशभर से 36 लोगों गिरफ्तार किया गया था, जिनमें सटोरिए भी शामिल थे। पुलिसा की रिपोर्ट के अनुसार पूरा सिंडिकेट अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के इशारे पर चल रहा था। इस फिक्सिंग का खामियाज़ा इन तीन क्रिकेटर्स के साथ साथ चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक (बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष) एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्‍पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा को भी भुगतना पड़ा था। दोनों को कोर्ट ने आजीवन क्रिकेट से जुडी कोई भी एक्टिविटी करने पर बैन लगा दिया था। 

ये भी पढ़ें – सोने में इन्वेस्ट करने वालो की चांदी – आ गया है Sovereign Gold Bond

कोहली और गंभीर का 2013 विवाद 

ipl controversy khabar chauraha
ipl controversy khabar chauraha

आईपीएल में कोहली और गंभीर ये दो गरम दिमाग के दिल्ली वाले खिलाडीयों का आपस में विवाद किसी से छुपा नहीं है। विराट कोहली और गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ और आरसीबी के मैच से पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। 

आईपीएल 2013 में कोलकाता और बंगलोरे के बीच मैच हो रहा था। उस वक्त भी दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी और प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था। अपने एक इंटरव्यू में आईपीएल के पूर्व खिलाडी रजत भाटिया ने कहा कि ”ऐसा तभी होता है, जब दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हों। वे अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाना चाहते हैं। दोनों की भिड़ंत के बाद भी वह सिर्फ खेल का हिस्सा था।” 

इसके बाद से कोहली और गंभीर एक-दूसरे को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं और ना ही उनको ज्यादा बातचीत करते हुए भी देखा जाता है।

आईपीएल में शाहरुख़ खान बैन 

ipl controversy khabar chauraha
ipl controversy khabar chauraha

सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है। भारत में शायद पहली बार किसी नॉन क्रिकेट प्लेयर को क्रिकेट मैदान में आने पर बैन लगाया गया हो। KKR अपना आईपीएल 2012 का एक मैच मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेल रही थी, और  खेल के बाद शाहरुख़ की एक सुरक्षा कर्मी से झड़प हो गई थी, जिसके चलते महाराष्‍ट्र क्रिकेट ए‍सोसिएशन ने वानखेड़े स्‍टेडियम में झगड़ा और गाली गलौच करने के आरोपी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया था। लेकिन ये बैन 5 साल ख़त्म होने से पहले ही 2015 में हटा दिया गया था। 

पूरी खबर पड़ें – शाहरुख पर MCA ने लगाया 5 साल का बैन, BCCI ने दिखाए तेवर

इस बैन के बाद इस में राजनीतिक पार्टियां भी घुस गई थी, बंगाल की ममता बनर्जी ने कहा था कि वो ना तो किसी राज्य के खिलाफ है न ही इस विवाद में घुसना चाहती है लेकिन एमसीए को बैन लगाने का यह फैसला वापस लेना चाहिए।

 

 

Tags

Facebook
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments