Most searched Indian films on Google in 2023
Google Search List 2023 – हर साल की तरह इस साल भी साल ख़त्म होते होते पुरे साल की टॉप इवेंट्स याद किये जायेंगे। गूगल की इसमें अहम् भूमिका रहेगी क्यूंकि हर चीज़ हम खोजने के लिए गूगल का ही हाथ पकड़ते हैं।
शाहरुख़ खान के फेन्स के लिए ये साल वैसे भी खास था और गूगल ने भी उनको खुशखबरी दी है कि 2023 में टॉप 10 सबसे अधिक सर्च की जाने वाली फिल्मों में सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ चार्ट पर टॉप पर है.
बीते सोमवार को, Google ने 2023 में टॉप ट्रेंडिंग सर्च का ऐलान किया, उस लिस्ट में सबसे ज्यादा खोजी गई फिल्मों में इस साल की शाहरुख की दोनों रिलीज पठान और जवान का नाम था।
गूगल की पूरी सर्च लिस्ट यहाँ देखें – https://trends.google.com/trends/yis/2023/IN/
फ्लॉप फिल्में ने गूगल पर बनाया नाम
ऐसा नहीं है कि सिर्फ हिट या सुपर हिट फिल्मे ही टॉप पर रही और लोगो ने उनके बारे में सर्च किया। 2023 में सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी रही फिल्म आदि पुरुष भी सर्च की गई। ये फिल्म टॉप 5 सर्चेस में नंबर 4 पर रही।
ये फिल्म एक बहुत बड़ी डिजास्टर निकली। फिल्म रिलीज होने के बाद अपने डायलॉग्स, कॉस्ट्यूम और स्टार कास्ट को लेकर विवादों में घिरी रही.
भारत में सर्च की गई फिल्मों में टॉप 10 में हिंदी ही नहीं बल्कि इंग्लिश फिल्म भी थी। जवान,’गदर 2′ के साथ साथ ‘ओपेनहाइमर’ भी खूब सर्च की गई थीं. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचाया.
Google Search List 2023 में टॉप 10 फिल्मो की लिस्ट कुछ ऐसी है
- जवान (ब्लॉकबस्टर)
- गदर 2 (ब्लॉकबस्टर)
- ओप्पेन्हेइमेर (ब्लॉकबस्टर)
- आदिपुरुष (डिजास्टर)
- पठान (ब्लॉकबस्टर)
- केरल स्टोरी (ब्लॉकबस्टर)
- जेलर (ब्लॉकबस्टर)
- लियो (ब्लॉकबस्टर)
- टाइगर 3
- वरिसु (ब्लॉकबस्टर)
ये भी पढ़ें – क्या है नारियल पानी के साइड इफेक्ट्स – Side Effects of Coconut Water
हिंदी गानो ने भी धूम मचाई
साउथ इंडियन फिल्म डायरेक्टर एटली की पहली हिंदी फिल्म जवान वर्ल्ड लेवल पर टॉप 3 में जगह पाने वाली एकमात्र इंडियन सर्च नहीं थी, क्योंकि करन जोहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का सॉन्ग केसरिया भी चार्टबस्टर पर टॉप पर रहा। ये गाना म्यूजिक लवर्स के बीच में बहुत सुना गया.
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट स्टारर फिल्म का ये गाना और अमिताभ भट्टाचार्य की कलम से लिखे और अरिजीत सिंह की आवाज़ से सजे ये गाने को भी खूब सर्च करके सुना गया. खास बात रही कि केसरिया सॉन्ग सबसे ज्यादा को सर्च किये गए गानों में सेकंड स्थान पर रहा.
Kiara Advani को किया सर्च
फिल्म और गांव के अलावा अभिनेत्री कियारा आडवाणी को भी सर्च किया गया, इस साल उनकी शादी सिद्धार्थ मल्होत्रा से हुई थी। कियारा जो लगातार हिट फिल्मों के साथ अपनी लोकप्रियता के मामले में आगे बढ़ रही हैं, भारत में ट्रेंडिंग लोगों की लिस्ट में टॉप पर रहीं। कभी ये पोजीशन सनी लेओनी की थी।
टॉप सर्च में वेब सीरीज ने भी जगह बनाई
इंटरनेट पर वेब सीरीज आने के बाद अब फिल्मो के अलावा वेब सीरीज भी लोग खूब सर्च कर रहे हैं। इस साल की सबसे कंट्रोवर्सियल फिल्म रही आदिपुरुष के बाद शाहरुख खान की ‘पठान’ने पांचवी पोजीशन हासिल की, जो शाहरुख़ खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म है इससे भी लोगो ने खूब पसंद किया था. जवान के बाद द केरल स्टोरी, साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की जेलर,साउथ के स्टार विजय की लियो और वरिसु के साथ आई और सलमान खान की टाइगर 3 को भी सूची में जगह मिली.
वेब सीरीज की बात करें तो भारत में टॉप ट्रेंडिंग सर्च में, टॉप 3 रैंक पर शाहिद कपूर-स्टारर फर्जी, वेडनसडे और अरशद वारसी की असुर रहीं. लिस्ट में अन्य वेब शो में राणा नायडू, द लास्ट ऑफ अस, स्कैम 2003, बिग बॉस 17, गन्स एंड गुलाब, सेक्स/लाइफ और ताजा खबर शामिल हैं.